मोबाइल से बच्चों को दूर रखने की करें कोशिश : वर्षा दुरुगकर
https://www.zeromilepress.com/2025/02/blog-post_87.html
उभरते सितारे मे 'सामाजिक दायित्व'
नागपुर। आजकल के बच्चे बहुत जल्दी हाइपर हो रहे हैं। और, टेंशन में आ जाते हैं। हर बच्चे में कुछ ना कुछ प्रतिभा जरूर होती है। उन्हें, अपना हुनर दबा के नहीं रखना चाहिए। आगे बढ़ाने के लिए मां- बाप ने उन्हें मोटिवेट करना चाहिए। मोबाइल से बच्चों को दूर रखने की कोशिश करें। उन्हें अच्छे-बुरे की समझ, अभी से सिखाना जरूरी है। यह विचार श्रीमती वर्षा दुरुगकर ने बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच रखा।
विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का नवोदित प्रतिभाओं को समर्पित उपक्रम 'उभरते सितारे' का आयोजन हिंदी मोर भवन के उत्कर्ष हॉल में किया गया। कार्यक्रम का विषय 'सामाजिक दायित्व' के अंतर्गत ज्ञानवर्धक, मनोरंजनात्मक संगीतमय प्रस्तुतियों से भरा रहा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विप्रव हॉबी क्लासेस एंड एकेडमी की निर्देशिका श्रीमती वर्षा दुरुगकर जी उपस्थित थीं। इनका सम्मान सहसंयोजिका वैशाली मदारे और संयोजक युवराज चौधरी ने स्वागत वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया। सर्वप्रथम, कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए, युवराज चौधरी ने सामाजिक दायित्व को विस्तृत रूप से समझाया। और कहा कि आज के बच्चे कल के भारत का उज्जवल भविष्य है। इसीलिए अभी से उन्हें सामाजिक दायित्व के प्रति सचेत करना और समझाना जरूरी है। जिससे वे राष्ट्र के लिए और अपने लिए एक सम्मानित नागरिक का दायित्व निभा पाए।
तत्पश्चात, बच्चों ने भी इस विषय पर अपने विचार रखते हुए अपने गीतों और नृत्य से सबका मन जीत लिया। जिसमें, तितिक्षा तायवाडे, अवनी महालगावे, गार्गी गायकवाड, नताशा सोमकुवर, प्रिशा प्रकाश धोपटे के नृत्य ने मन मोह लिया। अनुश्री टाले, प्रिशा नारनवरे, सरिता लाकुड़कर, चितरंजन बेहरा, राम बागल ने बहुत सुंदर गीतों की प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों को उनके अभिभावकों के साथ-साथ जयंत जोशी, दिलीप ढोरे, दीपक भावे, सारिका टाले, संजय चिरागले, रूपकिशोर कनौजिया, मीनाक्षी केसरवानी, विद्या बबन नारनवारे, स्वाति गायकवाड, आरसी महतो, गणेशसिंह ठाकुर, प्रीति बागल, स्मिता धोपटे आदि ने बहुत सराहा। कार्यक्रम में प्रशांत शंभरकर ने सहयोग किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने किया। उपस्थित सभी दर्शकों, कलाकारों और बच्चों का आभार संयोजक युवराज चौधरी ने अपने शब्दों में व्यक्त किया।