Loading...

वसंत पंचमी पर बहनों के सम्मिलित प्रयास से बेसहारा महिला के लिए बढ़ें सहायता के हाथ


अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की नागपुर शाखा का स्तुत्य उपक्रम

अभी पिछले वर्ष 2024 में दिसंबर के अंतिम दिनों में सदर नागपुर में संतुप्ति नितिन गटलेवार के मकान में शॉर्टसर्किट से लगी आग में लगभग सब कुछ नष्ट हो गया था। पीड़िता संतुप्ति गटलेवार एक विधवा व बेसहारा महिला है। इनके घर का संपूर्ण समान जलकर नष्ट हो चुका है और ये सड़क पर आ गई हैं। 

इनके पुनर्वास हेतु अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन, शाखा - नागपुर, महाराष्ट्र तथा अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा - नागपुर द्वारा वसंत पंचमी के शुभ अवसर जानी-मानी 'शैफ नीरज जैन' के इंस्टीट्यूट में संस्था की सहयोगी बहनों के सम्मिलित प्रयास से संतुप्ति गटलेवार को 51,000/-रुपये (इक्यावन हजार रुपए) का चैक व घर गृहस्थी का सामान, कपड़े आदि प्रदान किए गये। 

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन, शाखा - नागपुर, महाराष्ट्र की अध्यक्ष - सुषमा अग्रवाल, सचिव - ज्योति अग्रवाल, कोषाध्यक्ष - रीतू जिंदल तथा अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा - नागपुर द्वारा किए गए इस नेक काम के प्रति संतुप्ति गटलेवार ने आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर प्रमुखता से सुषमा अग्रवाल, भावना केजरीवाल, रीतू जिंदल, सरिता गुप्ता, सरोज भारूका, लक्ष्मी अग्रवाल, नीमा केडिया, कुसुम अग्रवाल, शैफ नीरज जैन, साधना अग्रवाल, मीनाक्षी मेठी, ऊषा जसोरे, किरण सराफ, कविता खेमका, स्वाति अग्रवाल, रीतू सारडा, विजयश्री सारडा, मधु मित्तल, सविता अग्रवाल, सौंदर्या आदि मुख्य रूप से उपस्थित थीं।
समाचार 6576288540938553814
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list