जूना जरीपटका मित्र मंडल द्वारा आयोजित शिव जयंती महोत्सव कार्यक्रम संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/02/blog-post_81.html?m=0
नागपुर। जूना जरीपटका मित्र मंडल द्वारा आयोजित शिव जयंती महोत्सव कार्यक्रम में भाजपा व्यापारी आघाडी प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा ने भेट दी व छत्रपति शिवाजी महाराज जी की आरती की व भगवा झंडा दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
छत्रपति शिवाजी महाराज का कार्यक्रम जुना जरीपटका मित्र मंडल ने सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया वीरेंद्र कुकरेजा जी ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दू हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी का पठन करना चाहिए
इस अवसर पर जगदीश वांजनी अरविंद ठवकर शंकर कारेमोरे रजत चिरके अभिजीत ठुठलकर राजेश पाल कल्पेश अटकरी शुभम सातपुते गौरव भगत सुरेन दुबे इत्यादि गणमान्य उपस्थित थे।