बचपन प्ले स्कूल के स्थापना दिवस का अनूठा आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/02/blog-post_76.html
नागपुर। तुलसी नगर स्थित बचपन प्ले स्कूल के तत्वावधान में छठे स्थापना दिवस के अवसर पर मानव सेवा को समर्पित रक्तदान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी डॉ संतोष मोदी, नरेंद्र सतीजा,डा मनीष चौबे, अवकाश जैन, अभिषेक गुप्ता और स्कूल की निदेशिका शालू जैन की प्रमुख उपस्थिति रही।अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया । शिविर में 60 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । इस हेतु जीएसके ब्लड बैंक के डॉ. आशीष खंडेलवाल और टीम का सहयोग रहा।
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में एच जी सी कैंसर हास्पिटल डॉ. कमलजीत कौर, डा सोनम शाहू, स्क्वेयर हास्पिटल के डा जुबेर, डा आशिक बराडे, ए बी ओ आई हास्पिटल के डा कृष्णा भोजवानी और राठी एडवांस डेंटल क्लीनिक के डा महेंद्र राठी व उनकी टीम द्वारा जांच कर समुचित मार्गदर्शन किया गया। जांच में ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, डेंटल और आंखों की जांच शामिल थी। इसके अतिरिक्त, डॉ. सलीम फजलानी और डॉ. रुचि जैन द्वारा बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई।