डॉ. सुधीर मंगरुलकर सहित अन्य छायाचित्रकार सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2025/02/blog-post_66.html
नागपुर। पत्रकारिता में अपनी तस्वीरों के माध्यम से कहानी रखने के लिए नागपुर से विवेक रानाडे, डॉ. सुधीर मंगरुलकर, संगीता महाजन, दैनिक भास्कर नागपुर संस्करण के सुरेश (छोटू) वैतागे, कुणाल जैस्वाल, जसस्त्रीत टुटेजा, छत्रपति संभाजी नगर से राजू शेख, चंद्रपुर से चिन्ना बामनिटी, अमरावती से शशांक नागरे, अकोला से इमरान खान, जबलपुर से अशोक बर्मन, शहर के वरिष्ठ फोटोग्राफर अनंत मुले, सतीश राऊत, रणजीत देशमुख, सनी शेंडे, राजेश टिकले, अनिरुद्ध सिंह दिनोरे, धनंजय खेड़कर, गजानन रानडे, चेतन जोशी, रवि गुप्ते, कुंदन हाते और यथार्थ धनविजय को सम्मानित किया गया।
सीपी डॉ. सिंगल ने सभी को शॉल, स्मृति चिह्न से सम्मानित किया। इस दौरान दैनिक भास्कर के संचालक सुमित अग्रवाल, समूह संपादक प्रकाश दुबे, संपादक मणिकांत सोनी, समन्वय संपादक आनंद निर्वाण उपस्थित थे। संचालन टीकाराम साहू 'आजाद' ने और आभार प्रदर्शन विनय चाणेकर ने किया।