Loading...

माउली भजन मंडल द्वारा हनुमान मंदिर में सुंदर भजनों की प्रस्तुति


नागपुर। वसंत पंचमी के पावन पर्व के अवसर पर माउली भजन मंडल, सतरंजीपुरा, तेलीपुरा की ओर से महिलाओं द्वारा स्थानीय हनुमान मंदिर, तेलीपुरा में सुमधुर भजन की प्रस्तुति की गई. माउली भजन मंडल की सचिव श्रीमती ज्योति सूर्यवंशी के अनुसार, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रभु श्रीराम जी, हनुमान जी व अन्य देवी देवताओं पर आधारित संगीतमय भजनों की प्रस्तुति तेलीपुरा स्थित हनुमान मंदिर में भक्ति भाव के साथ की गई. 


भजन मंडली में गायकों के रूप में बेबीताई धुर्वे (अध्यक्ष), ज्योति सूर्यवंशी (सचिव), मंदा झाडे (उपाध्यक्ष), उषा लांबट (सहसचिव) के साथ ही सदस्यों में नंदिनी ढोबले, रेखा चांदेकर, सुनंदा वसूले, कल्पना बाघ, शारदा दीक्षित, सपना सानप, अन्नपूर्णा कान्हरकर तथा अरुण कान्हरकार (मृदंग वादक) का समावेश था.
समाचार 5806421496976495990
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list