माउली भजन मंडल द्वारा हनुमान मंदिर में सुंदर भजनों की प्रस्तुति
https://www.zeromilepress.com/2025/02/blog-post_52.html?m=0
नागपुर। वसंत पंचमी के पावन पर्व के अवसर पर माउली भजन मंडल, सतरंजीपुरा, तेलीपुरा की ओर से महिलाओं द्वारा स्थानीय हनुमान मंदिर, तेलीपुरा में सुमधुर भजन की प्रस्तुति की गई. माउली भजन मंडल की सचिव श्रीमती ज्योति सूर्यवंशी के अनुसार, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रभु श्रीराम जी, हनुमान जी व अन्य देवी देवताओं पर आधारित संगीतमय भजनों की प्रस्तुति तेलीपुरा स्थित हनुमान मंदिर में भक्ति भाव के साथ की गई.