Loading...

संतरानगरी में हुआ पंजाबी सम्मेलन

                         


सनातन धर्म युवक सभा        

नागपुर। अखिल भारतीय पंजाबी समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों के 31 वें परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन कडबी चौक स्थित सनातन धर्म भवन में किया गया। सम्मेलन में दूरदराज क्षेत्रों से पंजाबी परिवारजन शामिल हुए। सम्मेलन के दौरान आयोजित सम्मान समारोह में मंच पर भूतपूर्व अध्यक्ष विजय खेर, अध्यक्ष प्राणनाथ साहनी, महासचिव संजीव कपूर, उपाध्यक्ष गोपाल साहनी, मैरेज ब्यूरो के सभापति सुधीर आनंद और कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र सतीजा उपस्थित थे।इस दौरान संस्था द्वारा प्रकाशित पत्रिका सनातन समाचार का लोकार्पण किया गया।साथ ही सहयोगी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। 

अपने संबोधन में साहनी ने बाहर गांव से परिवारजनों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का अभिवादन किया एवं सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। सम्मेलन में रायपुर, जबलपुर, भोपाल, चंद्रपुर, पंजाबी ब्राम्हण असोसिएशन आदि संस्थाओं के मैरिज ब्यूरो के स्टाल लगाए गए जहां परिजनों की भीड़ लगी रही।  कार्यक्रम  संचालन की टीम में नरेंद्र सतीजा, अनुराधा खत्री, नीरू खट्टर और वीना आनंद का समावेश रहा। आनलाइन पंजीयन की जिम्मेदारी हेमंत साहनी ने संभाली। इसी तरह सनातन महिला समिति की कौंसिलर्स का विशेष सहयोग रहा।साथ ही आयोजन में सनातन धर्म युवक सभा के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
समाचार 883023879821044495
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list