Loading...

कवि जयप्रकाश शर्मा को मिला जीवन गौरव सम्मान


नागपुर। अर्चना साहित्यिक- सांस्कृतिक संस्था द्वारा नगर के लब्ध प्रतिष्ठित कवि जयप्रकाश शर्मा को बसंत पंचमी के अवसर पर विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष एवं बैद्यनाथ के प्रबंधक सुरेश शर्मा के शुभहस्ते जीवन गौरव सम्मान प्रदान किया गया। संस्था द्वारा साकेत सभागृह में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता रा.तु.म. नागपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने की जबकि प्रमुख अतिथि के रूप में कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय रामटेक के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार पांडेय, संस्थाध्यक्ष डॉ. शशिकांत शर्मा एवं सचिव श्रीमती शशि भार्गव 'प्रज्ञा' मंचासीन थे। मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ शारदा के चित्र को माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं शशि भार्गव की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। डॉ. गोविंद प्रसाद उपाध्याय, जयराम दुबे, डॉ. मधुकर वाघमारे, अनिल त्रिपाठी, ओमप्रकाश शिव आदि ने संस्था की ओर से मंचासीन अतिथियों का शॉल,श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

डॉ. गोविंद प्रसाद उपाध्याय ने अपने प्रास्ताविक वक्तव्य में कार्यक्रम की भूमिका, संस्था के उद्देश्य, गतिविधियों एवं भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। मंचासीन अतिथियों के साथ सुरेश शर्मा द्वारा श्री जयप्रकाश शर्मा को जीवन गौरव सम्मान प्रदान किया गया, जिसके अंतर्गत शॉल, श्रीफल, पुष्पगुछ, वस्त्र, प्रतीक चिन्ह, अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया। साथ ही श्री जयप्रकाश शर्मा की आयु के सतहत्तर वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें सतहत्तर हजार रुपए की थैली भी भेंट की गई। 

इस अवसर पर अतुल त्रिवेदी, डॉ. राजेंद्र पटोरिया, डॉ. बृजेश मिश्रा आदि ने शॉल, श्रीफल, पुष्पगुछ देकर श्री जयप्रकाश शर्मा का सत्कार किया। सत्कार के प्रत्युत्तर में मनोगत व्यक्त करते हुए श्री जयप्रकाश शर्मा ने अपने संघर्षमय जीवन के कई प्रेरणास्पद प्रसंग सुनाए।

सुरेश शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि अपने दुख-दर्द दूसरों के साथ मिल-बाँटने से पीड़ा का अनुभव कम होता है। जयप्रकाश जी आजीवन संघर्षरत रहे हैं। आपने परिस्थितियों से कभी पराजय स्वीकार नहीं की। आपका यही जीवटपन व जिजीविषा समाज के लिए प्रेरणादायी है। डॉ. कृष्ण कुमार पांडेय ने जीवन गौरव सम्मान कार्यक्रम को कांचनमणि संयोग बताते हुए महाकुंभ कहा। अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में डॉ. मनोज पांडेय ने सत्कारमूर्ति की स्वस्थ सक्रिय एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की।

कार्यक्रम का सूत्र संचालन डॉ. शशिकांत शर्मा ने किया जबकि अनिल त्रिपाठी ने कृतज्ञता ज्ञापित की। कार्यक्रम की सफलतार्थ सर्वश्री कृष्णकुमार भार्गव, चंचल हंसपाल, राजेंद्र बिडकर, डॉ. अमरजीत कौर, अजय पांडेय, तेजवीर सिंह आदि ने अथक प्रयास किया। कार्यक्रम मेंसमाजसेवी श्री मनोज पांडे, श्रीमती मीरा रायकर, डॉ.अर्चना दाचेवार सिंगम, रामनारायण मिश्रा, राजेंद्रसिंह राज, रामकृष्ण गुप्ता, ओमप्रकाश शिव, डॉ.भोला सरवर, डॉ.बृजेश मिश्रा, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. प्रकाश आचार्य आदि अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
समाचार 2401120076585354925
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list