संपर्क व संवाद ग्रुप की बैठक संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/02/blog-post_41.html?m=0
नागपुर। संपर्क व संवाद ग्रुप, नागपुर की आज बैठक समूह के संयोजक संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित की गई, जिसमें समूह के सदस्यों ने विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने आपसी संवाद व सहयोग को बढ़ाने और समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की।
बैठक के दौरान जलवायु परिवर्तन, समृद्धि महामार्ग जैसे अनेक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। सदस्यों ने टेलिंग व सेलिंग को अलग - अलग रखने का सुझाव दिया और इसके क्रियान्वयन को लेकर विचार साझा किए। बैठक में सभी सदस्यों ने अपना विस्तृत परिचय देकर अपने सामाजिक कार्य की जानकारी भी दी।
संपर्क व संवाद ग्रुप के संजय अग्रवाल, प्रताप शुक्ला, डॉ. प्रवीण डबली, जगदीश गुप्ता, सुरेंद्र गेडाम, डॉ. विजय घुघे सहित सभी सदस्यों ने समूह की सक्रियता और सामाजिक योगदान को बढ़ाने के लिए अपने सुझाव दिए। बैठक में यह भी सुझाव दिया गया कि ग्रुप की एक ऑनलाइन डायरी बनाईं जाएं, ताकि सभी सदस्यों को आसानी से सभी की जानकारी उपलब्ध हो सके।
संपर्क व संवाद ग्रुप की विशेषता यह है कि इसमें सभी क्षेत्र के विशेषज्ञ, छात्र, शिक्षा क्षेत्र के प्राध्यापक, सामाजिक कार्यों से जुड़े समाजसेवक, डॉक्टर जैसी सभी क्षेत्र के लोग जुड़े है। जहां एक मंच पर अनेक विधाओं से परिचय हो जाता है। ग्रुप का उद्देश्य समाज में कार्य कर रहे लोगों को एक दूसरे से परिचय कराना व औरों को सामाजिक कार्य के लिए प्रेरित करना है।
सभा में प्रमुखता से रामानुज असावा, अजय गिरहे , मन्नू भनोट, पी. शेखर, डॉ. प्रवीर वराडकर, डॉ. राजेश डकाहा, डॉ. आनंद शर्मा, डॉ. हरकिशन ममतानी, निखिल बोंडे, मिल्ली विकमशी, पुनम मिश्रा, जगदीश अग्रवाल, डॉ. श्याम सुंदर शर्मा, रवि कुशवाह, आशीष कस्वा बांस, संदीप अग्रवाल, डॉ. योगेन्द्र अग्रवाल, वसंत पारधी, करुण के. सिंघानिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा को संपन्न किया गया।