अंतर महाविद्यालयीन भक्ति गीत स्पर्धा संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/02/blog-post_39.html
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय के संगीत विभाग द्वारा स्व. चेतराम लालवानी स्मृति अंतर महाविद्यालय भक्तिगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न महाविद्यालय से 11 टीमों ने इस स्पर्धा में भाग लिया। प्रतियोगिता में स्पर्धकों ने अप्रतिम भजनों की प्रस्तुति दी। निर्णायक के रूप में प्रा. नीरजा वाघ तथा सुश्री श्रद्धा वॉकपैंजन ने अपना कार्यभार संभाला।
स्पर्धा में प्रथम क्रमांक पर मॉरिस कॉलेज से वैष्णवी कुंभलकर, द्वितीय क्रमांक एल ए डी कॉलेज से शरवरी महाजन तथा तृतीय क्रमांक कमला नेहरू कॉलेज से लोकेश कोल्हे को प्राप्त हुए। मॉरिस कॉलेज विजेता शील्ड के मानकरी रहे। परीक्षक का स्वागत तथा बक्षीस वितरण आर्य विद्या सभा के सचिव राजेश लालवानी की पुत्रवधु जूही लालवानी तथा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डॉ. सुजाता चक्रवर्ती के हस्ते हुआ। स्पर्धा में भारी संख्या मे छात्राएं और प्राध्यापिकाएं उपस्थित थी। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन प्रा. अनिता शर्मा, डॉ. मोनाली मसीह तथा डॉ. वर्षा आगरकर ने किया।