शालेय छात्राओं को कैंसर निवारण टीकाकरण
https://www.zeromilepress.com/2025/02/blog-post_36.html
इंडियन कैंसर सोसाइटी का उपक्रम
नागपुर। इंडियन कैंसर सोसाइटी, महानगरपालिका और सीडेट एक्सप्लोजिव प्रा लि के संयुक्त तत्वावधान में डिप्टी सिग्नल स्थित संजय नगर मनपा स्कूल की दो सौ से अधिक छात्राओं का गर्भाशय मुख कैंसर निवारक टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम में मनपा की विधायक कृष्णा जी खोपडे, अतिरिक्त नगर आयुक्त आंचल गोयल, डा दीपक सेलोकर, शिक्षणाधिकारी साधना स्याम, सीडेट के अशोक राठी, डा वलीउररहमान, गीता दांडेकर, सोसाइटी के सचिव डा मनमोहन राठी,डा वाय एस देशपांडे, अजय पाटिल आदि की उपस्थिति रही।
अपने प्रास्ताविक में डा राठी ने संस्था की गतिविधियों से अवगत कराते हुए वैक्सीन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी।समाज के निम्न वर्ग के लोगों को इससे लाभान्वित करने हेतु हम सेवारत हैं। इसी तरह प्रमुख अतिथि सीडेट के राठी ने समुचित सहयोग का आश्वासन दिया। आंचल गोयल ने उपक्रम की सराहना करते हुए इसे निरंतर जारी रखने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन मधु पराड ने किया। कार्यक्रम में डा अजय काले, विजय शर्मा, शशिभूषण डेंगरे, ललिता निकोसे और स्कूल के शिक्षकों व कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।