योग नृत्य परिवार ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मनाई जयंती
https://www.zeromilepress.com/2025/02/blog-post_33.html?m=0
नागपुर। कार्पोरेशन कालोनी अन्नपूर्णा नगर, हनुमान मंदिर के मैदान पर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई। सर्व प्रथम शिवाजी महाराज के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर योग नृत्य परिवार के सभी योग नृत्य प्रेमीयो ने छत्रपति शिवाजी महाराज की आरती की । शिवाजी महाराज की जय से जयकारे लगाए।
इस कार्यक्रम में योग नृत्य परिवार की संयोजिका संगीता येगूनवार ने सभी योग नृत्य प्रेमीयो को छत्रपति शिवाजी महाराज के इस जयंती के शुभ अवसर पर मिष्ठान दिया। इस कार्यक्रम में कवि व रंगकर्मी डा.कृष्ण कुमार द्विवेदी, संगीता, वैशाली, प्रीती नायर, निशा,राजू हेडावू, श्रद्धा वासनिक, कीर्ति सोरते, योगिता बैस,सुरेश धुंडे, दिनेश जीवतोड़े, मनीष ज्ञान, दिलीप की उपस्थिति रही।