द हार्मोनी इव्हेंट्स द्वारा आयोजित ‘याद रहेगा प्यार’ ने श्रोताओं को रिझाया
https://www.zeromilepress.com/2025/02/blog-post_30.html
नागपुर। द हार्मोनी इव्हेंट्स द्वारा आयोजित ‘याद रहेगा प्यार’ भारत रत्न लता मंगेशकर की याद में गाये सदाबहार गीतों का कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने एक से बढकर एक गीत प्रस्तुत करके उपस्थित श्रोताओं को रिझाया.आयोजित इस कार्यक्रम की संकल्पना राजेश समर्थ इनकी थी।
लक्ष्मीनगर स्थित सायंटिफिक सभागार में गुरुवार को हुए इस कार्यक्रम की सुरवात अॅड्. जयंत इंगळे ने ‘वादियां मेरा दामन’ गीत गाकर की उसके बाद कविता सावरकर ने 'शीशा हो या दिल', स्वाति खड़से ने 'होठो पे एसी बात', पूनम मिर्झा ने दिल वील प्यार व्यार', स्वस्तिका ठाकूर 'चिट्ठिये', रिया सन्याल ओर दिनकर पांडे 'कोयल बोली', स्वरा माथुरकर ओर दिनेश बावनकर 'हमसफ़र मेरे हमसफ़र', स्वाति खड़से ओर अॅड्. जयंत इंगळे 'वादा करले सजना', स्वस्तिका ठाकूर ओर वीरेंद्र गुंफावार 'तुझे देखा तो ये', आरती बूटी ओर श्रीकांत सप्रे 'तेरे चेहरे से', स्वाति खड़से ओर प्रसन्ना नायर 'कबूतर जा जा', ये गीत प्रस्तुत करके श्रोताओं की प्रशंसा प्राप्त की।
स्वस्तिका ठाकूर ओर श्रीकांत सप्रे ने कार्यक्रम का समापन करते हुए ‘ओ जब याद आये’ युगुल गीत प्रस्तुत करके गायक कलाकारों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन श्वेता शेलगावकर ने किया। इस कार्यक्रम में श्रोताओं की लक्षणीय उपस्थिती थी। इसमे वादक कलाकार महेंद्र ढोले, परिमल जोशी, अरविन्द उपाध्ये, ऋग्वेदपांडे, प्रशांत नागमोते, दीपक कांबले, राजेश धामनकर ओर सुभाष वानखेड़े गायकों को साथसंगत की।