हिंदी महाकुंभ में किताब सुनहरे पत्ते का विमोचन किया गया
https://www.zeromilepress.com/2025/02/blog-post_3.html
नागपुर। मेघा मनोज अग्रवाल नागपुर को हिन्दी महाकुंभ में ‘हिन्दी सेवी’ सम्मान से नवाजा गया और इनकी की किताब ‘सुनहरे पत्ते’ का हिन्दी महाकुंभ जबलपुर में विमोचन किया गया।
विमोचन डॉ धर्मप्रकाश वाजपेयी - अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेई हिंदी संस्थान व प्रेरणाश्रोत प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा एवं रिंकू विज अध्यक्ष नगर निगम जबलपुर, महामहोपाध्याय हरिशंकर दुबे, साध्वी अरुंधति गिरी (पुष्पा बिसेन) दिल्ली, पाठक, कवि संगम त्रिपाठी द्वारा किया गया।
आयोजक प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी के तत्वावधान में देश के 160 कवि कवित्रियों को सम्मानित किया गया व काव्य पाठ करके सभी ने सहभागिता निभाई।