जय भोलेनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व
https://www.zeromilepress.com/2025/02/blog-post_29.html
नागपुर। जरीपटका स्थित कुंगू कॉलोनी के जय भोलेनाथ मंदिर में दो दिवसीय महाशिवरात्रि का पावन पर्व सोत्साह मनाया जायेगा. मंदिर के प्रमुख रमेशलाल गेरेलानी ने बताया 25 फ़रवरी मंगलवार को सुबह बाबा का साज श्रृंगार कर पुरे मंदिर परिसर को सजाया जायेगा ।प्रातः अभिषेक हवन पूजन के बाद शाम 6 बजे बाबा भोलेनाथ की चरण पादुका सवारी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। पुरे जरीपटका परिसर में भ्रमण उपरांत मंदिर में समाप्त होंगी। उसके बाद रात्रि 9 बजे से साईं पूजा म्यूजिकल पार्टी द्वारा सुंदर संगीतमय भजनो से शिवशंभु का गुणगान होंगा.
26 फ़रवरी बुधवार महाशिवरात्रि के दिन सुबह बाबा भोलेनाथ का ब्राह्मणों द्वारा महाअभिषेक कर दिन भर पूजन पाठ होंगा. रात्रि 8 बजे से भव्य महाप्रसाद प्रारंभ होंगा. पूजन विधि पं.सुनील शर्मा, सुदामा पांडे के आचार्यत्व मे संपन्न होंगी। रमेशलाल गेरलानी, लकी गेरलानी, गौतम बजाज, विक्रम दौलतानी, प्रकाश चेलानी, बंटी टिलवानी, मुस्कान, महक गेरेलानी ने सभी भक्तो से उपस्थिती की अपील की है .