शगुफ़्ता यास्मीन काज़ी की नवकृति 'अनुत्तरित' का लोकार्पण सम्पन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/02/blog-post_24.html?m=0
नागपुर/दिल्ली। विश्व पुस्तक मेला, नई दिल्ली में नागपुर की लघु कथाकार शगुफ़्ता यास्मीन काज़ी की नवकृति 'अनुत्तरित' का लोकार्पण सम्पन्न हुआ। ओपन थियेटर में नुक्कड़ लघुकथा गोष्ठी में लघुकथा वाचन के उपरांत पुस्तकों का लोकार्पण हुआ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष सुभाष नीरव, मुख्य अतिथि अशोक असफल तथा विशिष्ट अतिथि अनिल पतंग थे। कार्यक्रम का संयोजन कांता राय एवं संचालन अंजू खरबंदा का था।
उल्लेखनीय है नागपुर के सृजन बिंब प्रकाशन से शगुफ़्ता यास्मीन काज़ी की ये तीसरी पुस्तक है। इससे पहले कहानी संग्रह रिश्तों की सौग़ात और संपादक के नाम पत्र पूर्व में प्रकाशित हो चुके हैं।