लोम्स फाऊंडेशन द्वारा यादें किशोर प्रोग्राम आयोजित
https://www.zeromilepress.com/2025/02/blog-post_12.html?m=0
नागपुर। स्व. किशोर कुमार जी के जन्मदिन के अवसर पर किशोर कुमार जी के गानों की प्रतिस्पर्धा ली गई जिसमें कुल 45 प्रतियोगी में से 11 गायकों का अंतिम चयन किया गया. 11 चयनित गायको का अंतिम परिणाम हेतु कवि कुलगुरु सुरेश भट्ट ऑडिटोरियम, रेशिमबाग, नागपुर में लोम्स इंडिया के मुख्य प्रवर्तक रामानंद श्यामकुमार और सीएमडी सैयद रहमान द्वारा भव्य 06 फरवरी 2025 को प्रोग्राम आयोजित किया गया l जिसमें प्रथम स्थान पर पवन शर्मा, द्वितीय स्थान पर सचिन शिवपुरे और तृतीय स्थान पर प्रदीप गायगोले ने जीत हासिल की और नगद पुरस्कार भी प्राप्त किए हैl
उसी तरह प्रथम रनर-अप श्रीमान उदय कुरज़डकर , द्वितीय रनर-अप श्रीमान स्वप्निल बंजारी और तृतीय रनर-अप श्रीमती पूर्णिमा बैनर्जी रही. इस कार्यक्रम का सूत्र संचालन श्रीमती कल्पना मिश्रा, एसिएमडी, लोम्स फाऊंडेशन ने किया। इस अवसर पर सेलिब्रिटी सिंगर शिवा मोहोड मुख्य ज्युरी के रूप मे उपस्थित थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लोम्स इंडिया परिवार के सभी सदस्यों ने सहयोग किया. साथ ही जनाब हाफिज साबरी ने इस कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।