रजनीगंधा म्यूजिक अकादमी के 'तेरे खयालों में हम' कार्यक्रम संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/02/blog-post_10.html?m=0
नागपुर। रजनीगंधा म्यूजिक अकादमी द्वारा आयोजित 'तेरे खयालों में हम' प्रसिद्ध हिंदी गीतों का कार्यक्रम शनिवार लक्ष्मीनगर, आठ रस्ता चौक, स्थित सायंटिफिक सभागृह में किया गया। कार्यक्रम में गायकों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन गीत प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम की संकल्पना व आयोजन परिणीता मातुरकर (Chairperson and MD Rajnigandha Musical Academy) इनका था तथा कार्यक्रम में समन्वयक की भूमिका तृषाली मातुरकर संभाली.
इस कार्यक्रम रंगतदार सुरुवात सभी गायको ने इतनी शक्ति हमें देना दाता', गाकर की। इसके बाद रितेश धनराज और परिणीता मातुरकर 'सून बेलिया' राजेश नागपुरे और डॉ. रजनी हूडा इन्होने 'आज सुबह जब मैं जगा', विजय गायधने और किरण संजय 'तेरी चाहत के दीवाने', प्रशांत कथलकर और परिणीता मातुरकर 'मै से मीना से साकी से', नरेंद्र इंगळे और उज्वला सुरोशे 'चले प्रेम नगर जायेगा', संजय ढवने और सोनू देशपांडे, 'कह दो एक बार सजना', नरहरी सुपारे और गीता बावनकर, 'नजर के सामने', नरहरी सुपारे और परिणीता मातुरकर, तू मुझे जान से प्यारा है', विजय गायधने और सोनू देशपांडे, 'जीवन में जाने जाना', उमेश ओर डॉ .रजनी हूडा, 'कुणाल फुलकर ओर संजय ढवने 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे',
डॉ. रजनी हूडा 'ओ मेरे सनम', नरहरी सुपारे और परिणीता मातुरकर, 'तू मुझे जान से प्यार' ये गाने श्रोताओं के विशेष आग्रह पर गाये गए। शैलेश शिरभाते' गुलाबी आँखे', अजय ठाकुर', मेरी उमर के', श्रीकांत लाखे' छुपाना भी नहीं आता', संघशील बन्सोड 'ड्रीम गर्ल', हर्षजीत आचार्य' आप जिनके करीब होते है', संजय जाधव 'बहुत प्यार करते है' कार्यक्रम का समापन डॉ. बिपीन तिवारी और परिणीता मातुरकर इन्होने, प्यार करने वाले' गाकर की। संगीत संयोजन महेंद्र ढोले इनका था। प्रितेश मातुरकर ने कार्यक्रम का अच्छा संचालन किया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी नरहरी सुपारे, डॉ. बिपीन तिवारी उपस्थित। इस कार्यक्रम में लक्ष्मीकांत लोखंडे, शैलेश शिरभाते, जितेंद्र पांडव विशेष उपस्तित थे। कार्यक्रम को श्रोतागण बड़ी संख्या में उपस्तित थे।