किसी भी कार्य को बेहद ध्यान पूर्वक करना चाहिए : वेदप्रकाश अरोरा
https://www.zeromilepress.com/2025/02/blog-post_1.html
उभरते सितारे मे 'सुरक्षा युक्तियां'
नागपुर। जीवन बहुत महत्वपूर्ण है। इसके हर पल को बेहद सावधानी पूर्वक जीना पड़ता है। आज के युग में नई- नई टेक्नोलॉजी और गैजेट्स के साथ जितना आवश्यक है, उतना ही उपयोग करना चाहिए। अन्यथा, स्वास्थ्य पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है। घर के छोटे-छोटे कार्य हो, सड़क पर जा रहे हो या खेल का मैदान, हर जगह सावधानी और एकाग्रता बेहद जरूरी है। कहते हैं ना, नजर हटी और दुर्घटना घटी। इसीलिए, किसी भी कार्य को बेहद ध्यान पूर्वक करना चाहिए। जिससे आप सुरक्षित रह सके। अब तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में स्वयं की सुरक्षा बेहद जरूरी है। यह विचार वेदप्रकाश अरोरा ने बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच रखा।
विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का नवोदित प्रतिभाओं को समर्पित उपक्रम 'उभरते सितारे' का आयोजन हिंदी मोर भवन के उत्कर्ष हॉल में किया गया। कार्यक्रम का विषय 'सुरक्षा युक्तियां' के अंतर्गत ज्ञानवर्धक, मनोरंजनात्मक संगीतमय प्रस्तुतियों से भरा रहा। कार्यक्रम में विशेष रूप से वरिष्ठ समाजसेवी वेदप्रकाश अरोरा उपस्थित थे। इनका सम्मान संयोजक युवराज चौधरी ने स्वागत वस्त्र देकर किया।
सर्वप्रथम, कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए, सुरक्षा युक्तियां विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी के साथ छोटी-छोटी बातों में सावधानीपूर्वक व्यवहार करते हुए कैसे सुरक्षित रह सकते हैं, यह संयोजक युवराज चौधरी ने बच्चों को बताया। तत्पश्चात, बच्चों ने भी इस विषय पर अपने विचार रखते हुए अपने गीतों से सबका मन जीत लिया। जिसमें, रियांश बारापात्रे, सौम्य रंजन बेहेरा, प्रिशा नारनवारे, चितरंजन बेहरा, श्यामल कापटे, दमयंती बेहरा, जयश्री सांबारे, रेखा महाजन, वंदना जनबंधु, सरिता लाकुड़कर और भव्या अरोरा ने बहुत सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी।
बच्चों की प्रस्तुतियों को उनके अभिभावकों के साथ- साथ मीनाक्षी केसरवानी, दीपक भावे, आरसी महतो, कृष्णा कपूर, वैशाली मदारे, विद्या नारनवारे, श्याम मसराम आदि ने बहुत सराहा। कार्यक्रम में प्रशांत शंभरकर ने सहयोग किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन के साथ-साथ उपस्थित सभी दर्शकों, कलाकारों और बच्चों का आभार संयोजक युवराज चौधरी ने व्यक्त किया।