Loading...

सारजा कॉन्व्हेन्ट मे स्नेह संमेलन संपन्न


नागपुर। शहर मे सारजा बहु उद्देशीय सोसायटी द्वारा संचालित सारजा कॉन्व्हेन्ट, जगदीश नगर,काटोल रोड मे स्नेह संमेलन किया गया। 
स्नेह संमेलन के कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व पार्षद श्रीमती अरुणा जगदीश ग्वालबंशी इन्होने दीप प्रज्वलन कर, आशा वर्कर सेवक देविका रैंकों के हस्ते महात्मा फुले ,महात्मा गांधी, विश्व रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पण कर किया गया।


स्नेह संमेलन मे कॉन्व्हेन्ट के छात्राओ ने बम बम भोले, ईद मुबारक, जैसे गीतो पर डान्स कर मंत्रमुग्ध किया। भगवान श्री कृष्ण ऑर सुदामा का मिलन का दर्शन प्रस्तुत किया गया, इस तरह छात्राओ ने अपने अन्दर की प्रतिभा प्रस्तुत कर मौजुद लोगो का दिल जीत लिया।


स्नेह संमेलन मे सबसे अंत मे प्रतिभावान छात्र और छात्राओ को स्नेह समेलन अध्यक्षा पूर्व पार्षद श्रीमती अरुणा जगदीश ग्वालबंशी और भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन परिषद के संस्थापक प्रमुख राजेश रंगारी के हस्ते पारितोषिक मेडल दिए गए।


इस स्नेह समेलन को सफल बनाने सारजा कॉन्वेंट के अध्यापकों मे सरिता आमों, गमन राहंगडाले, चन्द्रकला चौधरी, माया बिसेन, शिवसेना, भजन कीर्तन शाखा नागपुर शहर प्रमुख राधेश्याम राजपुत ने अथक प्रयास किए।


इस अवसर सारजा क्रेडिट को ऑपरेटिव की संचालिका अनिता बावने, दयानेश्वर बोपचे,भजेंद्र आमों, अभिषेक पटले, अयान शेख, माई डेंगे, वर्षित मेहता, विहान चौंधरी, गुलाम शेख, कियांश सुहागपुरे, अंश बनोते, अर्णव बिजेवर, वेदांग बावने, बिलाल अंसारी, आयरा खान, जैनू राहंगडाले, आयशा परवीन, पारत पटेल, मो दानिश अंसारी, मlशीन रज़ा, वंश सकार्डे, एलिना अंसारी, कुशांत सोनकर, परिधि चौधरी, अल कियान, अभय चौहान, शुभम पवार, तहज़ीम शेख, पलक गौतम, अली मुर्तजा, उमेर मालिक, रेशमा खेलवाल, उमेर अली, पुनीत गोंडुरवत, चैतन्य राहंगडाले, प्रीता पटले, आयात अंसारी, हसनैन अंसारी, नवाज अंसारी, अनमोल सिसोदिया, विहान खेलवाल, वेदिका कटरे तथा सैकड़ों लोग मौजूद थे। स्नेहसमेलन का सूत्र संचालन राधेश्याम राजपुत ने किया, आभार प्रदर्शन संस्था संचालिका एस आर माटे ने किया।
समाचार 4812944957735731248
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list