सामाजिक प्रतिबद्धता को बनाये रखने में पत्रकारों द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है - प्रो. डॉ. श्रीकांत पाटिल
https://www.zeromilepress.com/2025/02/blog-post.html
पत्रकार सम्मान समारोह, विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन, पुरस्कार वितरण और दिव्यांगों को तिपहिया साइकिल वितरण का आयोजन किया गया
नागपुर/वरूड। समाज को इस बात की बहुत अपेक्षा है कि मीडिया, जो संविधान का चौथा स्तंभ है, संवैधानिक समाचार एकत्र करने के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता भी पैदा करे। कार्यक्रम अध्यक्ष एवं स्वाध्याय केन्द्र निदेशक प्रो. ने कहा कि इस पत्रकार सम्मान समारोह में दिव्यांगों को सहयोग स्वरूप सात साइकिलें वितरित कर समाज के प्रति जो कृतज्ञता दर्शाई गई है, वह सराहनीय है - विचार व्यक्त करते हुवें प्रो. डॉ. श्रीकांत पाटिल ने कहा।
उन्होंने आगे कहा कि समाज में अराजकता असहनीय है। यहां के पत्रकार ऐसे असहाय लोगों की मदद के लिए काम कर रहे हैं। डॉ. पाटिल ने यह भी कहा कि यह पहल एक व्याख्यान की तरह है। कार्यक्रम के उद्घाटक प्राचार्य डॉ. वी जी. हांडे थे, जबकि अध्यक्ष संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय के स्वयंमान केंद्र के निदेशक डॉ. श्रीकांत पाटिल थे। मुख्य अतिथि के रूप में खंडेलवाल ज्वेलर्स की प्रबंधक दीपाली अतलोये, महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ के पश्चिम विदर्भ प्रमुख नयन मोंढे, जिला अध्यक्ष प्रवीण शेगोकर, डॉ. पंजाबराव देशमुख फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. भूषण खोले, सामाजिक कार्यकर्ता जीतेन्द्र शर्मा उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. चिदानंद फाल्के नासिक, डॉ. मनोज सालपेकर नागपुर ने 'तनाव मुक्त अध्ययन एवं स्वास्थ्य' विषय पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। पत्रकारिता में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवा पत्रकार एवं संपादक प्रवीण सावरकर को वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा स्वर्गीय नेमचंद शाह स्मृति पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभावान लोगों को भी सम्मानित किया गया। इसमें 'जीरो माइल फाउंडेशन' नागपुर के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. आनंद शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेश्वर बहुरूपी, प्रो. अनिल जावले, उप-जिला अस्पताल मोर्शी, वरुड के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार, प्रो. अरुणा सतीश वासुले (टोगसे) जारुड़, सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र शर्मा, प्रो. प्रतिभागियों में चतुर्भुज कदम, स्कूल ऑफ स्कॉलर्स की छात्रा परिधि ठाकरे और लेखक शेषराव कडू शामिल हैं।
इस अवसर पर सात दिव्यांग व्यक्तियों को तीन पहिया साइकिल वितरित की गईं। इस कार्यक्रम में पत्रकारों और वितरकों को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया। जिला अध्यक्ष संजय खसबगे, जिला सदस्य प्रशांत कालबांडे, प्रवीण सावरकर, तालुका अध्यक्ष योगेश ठाकरे, सचिव अतुल काले, प्रकाश गाडवे, नीलेश लोनकर, तुषार अकार्ते, विनोद मेंढे, सतीश बहुरूपी, देवेंद्र धोटे, गजानन नानोटकर, विलास पाटिल, त्रिनयन मालपे, गणेश खंडाईतकर, भूपेंद्र कुंवरे, जयप्रकाश भोंडेकर सहित विजय चौधरी, महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ, मुंबई तालुका शाखा, वरुड, स्व. मथुराबाई क्यू. ठाकरे चैरिटेबल ट्रस्ट, महात्मा फुले कला, वाणिज्य महाविद्यालय और सीतारामजी चौधरी विज्ञान महाविद्यालय तथा दत्तात्रय बहुउद्देशीय संगठन द्वारा गुरुवार को महात्मा फुले महाविद्यालय में पत्रकार सम्मान समारोह, विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन, पुरस्कार वितरण और दिव्यांगों को तिपहिया साइकिल वितरण का आयोजन किया गया।