सेंट्रल इंडिया किडनी फाउंडेशन ने 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जश्न
https://www.zeromilepress.com/2025/02/25.html
ड्राइंग और निबंध प्रतियोगिताओं के किए पुरस्कार वितरण
नागपुर। सेंट्रल इंडिया किडनी फाउंडेशन हर साल 26 जनवरी को बच्चों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। इस वर्ष सेंट्रल इंडिया किडनी फाउंडेशन ने अपने 25 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाते हुए 26 जनवरी 2025 को 5 वर्ष से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए ड्राइंग और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। रविवार 2 फरवरी 2025 को 'वसंत पंचमी' (सरस्वती पूजा) के अवसर पर अहिल्या देवी मंदिर, धंतोली नागपुर में पुरस्कार वितरित किये गये।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. निर्भय करंदीकर की उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ी। डॉ. राजेश सोनी द्वारा मुख्य अतिथि को आभार स्वरूप पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने शानदार संबोधन में सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया और बच्चों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का अनुरोध किया और उनसे अनुरोध किया कि वे अपने रिश्तेदारों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए कहें।
डॉ. सोनी ने सेंट्रल इंडिया किडनी फाउंडेशन की 25 साल की यात्रा के बारे में बताया और इसका उद्देश्य किडनी रोग, इसकी देखभाल और अंग दान के बारे में जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि इसकी स्थापना डॉ. शिवनारायण आचार्य ने की थी। उन्होंने फाउंडेशन के उद्देश्यों को पूरा करने में विभिन्न लोगों के योगदान के बारे में बताया। सीआईकेएफ के अध्यक्ष डॉ. निखिल किबे ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनसे हमेशा सर्वश्रेष्ठ के लिए प्रयास करने को कहा।
8वीं कक्षा और उससे नीचे विविधता में एकता विषय पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्रिया सोमनाथ बोस, द्वितीय पुरस्कार प्रथमेश एन मडावी, तृतीय पुरस्कार मितांशी विष्णु गुरनुले रहे। ग्रुप बी में ग्लोबल वार्मिंग विषय पर 9वीं कक्षा से प्रथम पुरस्कार अवंतिका पाठक, द्वितीय पुरस्कार मधुर प्रवीण रेवाडे तृतीय पुरस्कार आयुषी मानकर।
गार्डन सीनरी पर अंडर 8 श्रेणियों में ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ईशान कुलकर्णी, द्वितीय पुरस्कार सारक्षी और तृतीय पुरस्कार कार्तिक गोडमारे रहे। 9 से 12 वर्ष की श्रेणी में विजेताओं को प्रथम पुरस्कार आरना विपुल लांडे, द्वितीय पुरस्कार अन्वी दड़वे और तृतीय पुरस्कार शानवी घोटेकर और काव्या सोमकुवर को सांत्वना पुरस्कार मिला। महाकुंभ विषय पर 13 से 19 वर्ष की श्रेणी में सयाली सोनेवाले, द्वितीय पुरस्कार मधुर रेवाड़े, तृतीय पुरस्कार वैष्णवी वाघाड़े और सांत्वना पुरस्कार अपूर्व भादे रहे।
डॉ. निशांत देशपांडे, नेफ्रोलॉजिस्ट ने निबंध प्रतियोगिता की प्रविष्टियों का निर्णय लिया और डॉ. सुदीपा आचार्य ड्राइंग प्रतियोगिता के लिए निर्णायक थीं। कार्यक्रम की शुरुआत हर्षजीत आचार्य के मनमोहक गीतों से हुई। कार्यक्रम में डॉ. देवाशीष आचार्य की उपस्थिति रही। निशांत देशपांडे, डॉ. शैलेन्द्र मूंधडा एवं सीए. अपर्णा शंकरन. सभी महानुभावों द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन प्रफुल्ल घोटेकर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सुभाष राठौड़ ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रेगन जॉन, प्रशांत साहू, पंकज डांगोरे, आशीष धावने, आकाश पांडे, विक्रम डिंडे, राहुल और शैलेश वानकर ने कड़ी मेहनत की।