Loading...

थैलेसेमिया मरीजों के लिए 225 ने किया रक्तदान


भलाई केंद्र का आयोजन

नागपुर। शहर की सामाजिक संस्था भलाई केंद्र द्वारा जरीपटका नागपुर में रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन डॉक्टर हेडगेवार ब्लड बैंक के सहयोग से रविवार 2 फरवरी  को किया गया। शिविर में कुल 225 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से  रक्तदान करके मानवता की सेवा में सहयोग दिया। शिविर में इस बार महिला रक्तदाताओं ने भी रक्तदान करके मानवता की सेवा में सहकार्य किया व 55 रक्तदाता ऐसे भी थे जो चिकन गुनिया और अन्य विभिन्न कारणों से रक्तदान नही कर पाए। 

श्री गुरु नानक देव जी की प्रेरणा से शिविर की शुरुवात  अधिवक्ता माधवदास ममतानी जी द्वारा श्री गुरुनानकदेव जी के समक्ष अरदास करके हुई। भलाई केंद्र के अध्यक्ष मोहन दादलानी ने बताया कि संस्था द्वारा यह तेरवही बार सफल आयोजन किया गया। जिसमें थेलेसिमिया व सिकलसेल रोगियों को प्राथमिकता देकर केमी टेस्टेड व नेट टेस्टेड रक्त मुफ्त मुहैया कराया जाता है। 

शिविर की विशेषता यह रही कि समाज के कई नामी गिरामी डॉक्टरों व श्री कलगीधर सत्संग मंडल के डॉ गुरमुख ममतानी,  समाजसेवी राजू ढोलवानी, पूर्व नगर सेवक सुरेश जगयासी व अन्य सामाजिक लोगो ने भेंट देकर संस्था की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। शिविर को सफल बनाने के लिए  संस्था के  मुकेश नानवानी, नीरज पोपटानी, जय बालचंदानी, आकाश झुरानी, घनश्याम लालवानी, हितेश चंदवानी, मनीष आहूजा, श्याम कृपलानी, मुकेश आडवानी, अनिल लालवानी, संतोष धनराजानी, रोहित खुशालानी, कमलेश पजवानी , जीतू बेलानी , प्रमोद ढोढेजा, पुरुषोतम ममतानी, हीरालाल मोटवानी, राजेश धर्माणी ने प्रयास किया। आये हुए सभी रक्तदाताओ का भलाई केंद्र की पूरी टीम ने आभार प्रकट किया।
समाचार 3990716685211340138
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list