काया केयर फिजियोथैरेपी सेंटर में निशुल्क रोग निदान शिबिर में 210 मरीज ने लाभ लिया
https://www.zeromilepress.com/2025/02/210.html
नागपुर। सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक एवं मानव सेवा के लिए समर्पित सर्व मानव सेवा संघ के तत्वाधान में काया केअर फिजियोथैरेपी एवं दंत चिकित्सा सेंटर नंदनवन के माध्यम से निशुल्क रोग निदान शिबिर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्ता से फिजियोथैरेपी थेरेपी, एक्यूप्रेशर, एक्युपंचर, ड्राइ नीडलिंग थेरेपी, कपिंग थेरेपी कांस्य थाली थरेपी से मारिजों का इलाज किया गया साथ ही दातों के विशेषज्ञों ने दातों की जांच, दांतों की सफाई, दांतो की फीलींगस आदि निशुल्क की, आंखों की जांच के पश्चात जीन्हें मोतियाबिंदु का ऑपरेशन करना था उनकी निशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था संघ के द्वारा की गई।
इस शिविर में 210 लोगों ने लाभ लिया, प्रमुखता से भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ सुभाष कोटेचा, नगर सेविका दिव्या घुरडे उपस्थित थी। डॉ अंकिता नेवारे, एक्यूप्रेशर स्पेशलिस्ट किरण गावते, डॉ अदिती वरगंटिवार, डॉ राहुल आहूजा, आई स्पेशलिस्ट 35 वर्षीय अनुभवी टेक्नीशियन रविंद्र पाटील, हर्ष जैन, भावना खानपासोले, आकाश काळे, उमा लोखंडे, आदी ने अथक प्रयास किये।
शिविर में जी.डी.लैब की औरसे व्होल बॉडी चैकअप अंशुल नाचनकर ने किया तथा शिबिर के पश्चात भी केवल ₹800 में होल बॉडी चेकअप करने हेतु आश्वासन दिया। संघ के सचिन गणेश रेड्डी ने सभी का आभार माना।