झूलेलाल जी का 1075 वा जन्मोत्सव 30 मार्च को
https://www.zeromilepress.com/2025/02/1075-30.html?m=0
नागपुर। सिंधी समाज के ईष्ट देवता वरुण अवतार झूलेलाल जी का १०७५ वा जन्मोत्सव ३० मार्च को गांधी सागर झूलेलाल मंदिर परिसर पर सिंधु झूलेलाल वेल्फ़ेयर सोसा के तत्वाधान में महंत ठकुर मोहनदास के सानिध्य में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस संदर्भ में सोसा की सभा अध्यक्ष रमेश जेसवानी की अध्यक्षता में एव महंत ठकुर मोहनदास की मुख्य उपस्थित में ली गई । सभा का शुभारंभ कोडुमल धनराजानी, दीपक देवसिंघानी, हरिराम नागपाल, मेघराज मैनानी, मनोज मोरयानी, मनोहर खुशलानी, एन कुमार हरचंदानी, पपी आडवाणी, विजय रामानी, सतीश मिरानी, कन्हैया तलरेजा ने झूलेलाल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर व जलाकर ज्योति जगाकर शुभारंभ किया गया। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी झूलेलाल जी का जन्मोत्सव सुबह पाँच बजे झूलेलाल जी का महाभिषेक कर बहिराना साहिब की पूजा अर्चना करके शुभारंभ किया जायेंगा । तत्पश्चात विभिन्न महापुरुषों द्वारा भजन कीर्तन होगा। बच्चों महिलाओं के लिए विभिन्न स्पर्धाएं आदि कार्यक्रम आयोजित जाएँगे।
भव्य शोभायात्रा
युवा समिति के नंद हरद्वानी, सुनील जगियासी, राजूभाई माखीजा, संजय धनराजानी, सोनू मंघानी, राम खुशलानी, प्रदीप जेसवानी, योगेश उतमचंदानी, नंदलाल देवानी, जय मोरयानी, कमलेश घनवानी, जवाहर चुग के संयोजन में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा। जिसमे पचास से अधिक जीव और सजीव झकियां रहेगी । जन्मोत्सव में नगर के अलावा आस पास गांव शहरों से भी भक्त गण आएंगे ।सभा में सभी ने अपने अपने सुझाव रखे और सभी ने अपनी जवाबदारी से जन्मोत्सव को अच्छे से अच्छा रूप देने के लिए कार्य पर लग जाने का आव्हान किया गया। सभा का संचालन मेघराज मैनानी ने किया और आभार मनोज मोरयानी ने माना।