चेतना परिवार संस्था का वार्षिकोत्सव ‘प्रज्ञाशोध’ संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_99.html
नागपुर। प्रतिवर्षनुसार 'चेतना परिवार संस्था' खडगाव का वार्षिकोत्सव गत १६ जानेवारी २०२५ को चेतना भवन खडगाव के सभागृह मे अत्यंत उल्हासपूर्ण और चेतनामयी वातावरण मे संपन्न हुवा. नागपुर के दूर दराज के दुर्गम कस्बो से चुनिंदा सतरा पाठशालाओं के 200 से अधीक छात्र छात्राओने इस वार्षिकोत्सव में सहभाग किया.
इस समारोह का शुभारंभ गुरूवंदना के पश्यात प्रतियोगी छात्र छात्राओं के आगमन तथा पंजीकरण से किया गया. चेतना परिवार संस्था के धरमपेठ स्थित कार्यालय से विषेश बसो द्वारा सभी प्रतियोगी छात्र छात्राओं को चेतना भवन खडगाव ले जाया गया आगमन पर सभी प्रतियोगीयों को अल्पोपहार कराया गया उपरांन्त स्पर्धा प्रारंभ की गयी.
इस समारोह मे अनेक स्पर्धाओं का आयोजन तय था. जिसमें चित्रकला, निबंध, संगीत, वकृत्व, प्रश्नमंजूषा, लघूनाटिका, एकल तथा सामुहीक नृत्य सभी स्पर्धाए क्रमवार आयोजीत थी. सभी स्पर्धकोने बढचढकर स्पर्धा मे हिस्सा लिया. हर स्पर्धक अपनी और सेजीत के लिये प्रयत्नशिल था. लेकीन अंततः सर्वोत्तम का चयन परिक्षको द्वारा किया गया. स्पर्धा के साथ सर्वोत्तम पाठशाला का पुरस्कार भी निहीत होना था.
पारितोषक वितरण के पुर्व नायर गुरूजी ने सभी पाठशाला के उपस्थीत शिक्षक तथा चेतना परिवार संस्था के सदस्यों की विषेश बैठक संबोधीत की जिसमे पाठशालाओं की एकल समस्याओं का निराकरण किया गया.
पुरस्कार वितरण समारोह मे परमपूज्य नायर गुरूजी ने अध्यक्ष स्थान सुशोभीत किया, विषेश अतीथी सरपंच खडगांव श्री कडू तथा सतीश ईटकेलवार ने रंगमंच को गौरव प्रदान किया.
चेतना परिवार संस्था की सचीव श्रीमती देशपांडे तथा कोषाध्यक्ष श्री आदमाने रंगमच पर विभुषीत थे. सभी विजेता स्पर्धकोंका सन्मान, स्मृतीचिन्ह तथा पारितोषकों द्वारा किया गया. पुरस्कार वितरण पूर्व अपने भाषण मे सरपंच श्री कडू ने चेतना परिवार के उपक्रमो की प्रशंसा करते हुवे कहा की वो चेतना परिवार संस्था गत अनेक वर्षो के उपक्रमो से प्रभावीत रहे है उन्होने आगे कहा की संस्था के विस्तार हेतू सरकार की योजना से विषेश भूखंड आवंटीत किया गया है जो संस्था को जल्द हस्तांतरीत कीया जाएगा.
श्री सतीश ईटकेलवार ने ईस बात पर सरपंच कडू सर की सराहना करते हूये संस्था को बधाईयां दी. सस्था मे अपनी सक्रीय निशुल्क सेवा प्रदान करने वाले सभी डॅाक्टरों का तथा सदस्यो का यथोचीत सन्मान किया गया.
समारंभोपरांत महेश फाटक ने सभी उपस्थीत छात्र छात्राओ शिक्षकवृंद चेतना परीवार के सदस्य मंच परउपस्थित नायरगुरूजी सरपंच कडू, सतीश ईटकेलवार को धन्यवाद देते हूये समारोह के संपन्न होने की उद्-घोषणा की.