एक प्यार का नगमा है’ ने श्रोताओं को रिझाया
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_98.html
नागपुर। चित्रांश म्युझिकल ग्रूपद्वारा आयोजित ‘एक प्यार का नगमा है’ इस सदाबहार गीतों के कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने एक से बढकर एक गीत प्रस्तुत करके उपस्थित श्रोताओं को रिझाया.आयोजित इस कार्यक्रम की संचालक शालीनी सिन्हा, सहसंयोजक क्षितीज श्रीवास्तव थे।
सीताबर्डी स्थित मधुरम हॉल मे रविवार को हुए इस कार्यक्रम की सुरवात शालिनी सिन्हा यांनी " हुझुरेवाला जो हो इजाजत ) गीत गाकर की उसके बाद क्षितिज श्रीवास्तव ने ‘फिर वही रात है’, संतोष श्रीवास्तव ने ‘निले निले अंबर पर’, ‘क्या हुआ तेरा वादा’, शशांक श्रीवास्तव ने ‘मुझे रात दिन’, ‘जानेमन किसी का’, शशीशेखर सिन्हा ने ‘एक रोज मैं तडपकर’, ‘चेहरा है या चाँद खिला’, आनंद सक्सेना ने ‘रूक जा ओ दिल दिवाने’, ‘झांझरिया’, मुकेश श्रीवास्तव ने ‘सुहानी चांदनी राते’, ‘कभी कभी’, शलभ वर्मा ने ‘आज मौसम बडा’, ‘मैं जट यमला पगला’, शालिनी सिन्हा ने ‘कहे तोसे सजना’, तथा
सुप्रसिद्ध लोकगायिका मधुबाला श्रीवास्तव ने ‘आगे भी जाने ना तू’ ये गीत प्रस्तुत करके श्रोताओं की प्रशंसा प्राप्त की. इन गीतों के साथ एक प्यार का नगमा है, मेघा रे मेघा रे, दिल है कि मानता नहीं, इन्तेहा हो गयी, गुम है किसी के, कभी भूला कभी याद किया, बचना ऐ हसिनों, लेकर हम दिवाना दिल, चांद मेरा दिल आदी युगुल गीत प्रस्तुत करके गायक कलाकारों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया. कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन गायक शशीशेखर सिन्हा ने किया. इस कार्यक्रम में श्रोताओं की लक्षणीय उपस्थिती थी.