Loading...

बॉलीवूड मेलोडी ने श्रोताओं को किया खुश


नागपुर। यूफोनी एवेव्हन्टस ओर औरेंज सिटी म्युजिकल ग्रुप के हिंदी गीतों के ‘बॉलीवूड मेलोडी’ इस कार्यक्रम मंगलवार  को धूमधाम से प्रस्‍तुत किया गया। गायकों ने मधुर गीतों की प्रस्तुति देकर प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम की संकल्पना व आयोजन रुही खान व अनिल धकाते इनका था।  

लक्ष्मीनगर के साइंटिफिक हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में अनुप ‘ये जो मोहब्बत है’ ने गाना गाकर की साथ ही अलिशा ‘गजब का है ‘पेहला नशा’ विकास डोमडे ‘एक दिन बिक जायेंगा माटी के’ अनिल धकाते ‘तुम जो मिल गये’ अमित ओर रूही खान ‘ज़रा आँखों में काजल लगा लो’ अनिलजी पिल्लै ओर पूनम ‘आँखों से दिल में’ नीरज ओर पूनम ‘वादा रहा सनम’ विनोद ‘तुमसे अच्छा कौन है’ अनुपजी ओर रत्ना ‘कहे दो की तुम हो’ हर्षना ‘प्यार करने वाले’ दिनेश ओर रुही खान ‘हम तो तेरे आशिक़ है’ 

नरेंद्र ‘ख़ुदा भी आसमान से’ सतीश ‘हम काले हुआ तो क्या हुआ’ अनिल धकाते ओर अलिशा ‘सुन बेलिया’ डॉ.प्रशांत ओर हर्षना ‘जाने जा ढूढ़ता फिर रहा’ दिनेश ‘तारो मे सज के’ जैसे गाने पेश कर अनुपजी, अनिलजी, डॉ.प्रशांत, विनोद, अमित , दिनेश, नरेंद्र , पूनम, रत्ना, हर्षना, अलिशा, भूपेन, सतीश, विकास, नीरज गायको ने कार्यक्रम में जोश भर दिया। कार्यक्रम का समापन अनूप ओर रत्ना  ने ‘नवलखा का मंगा दे’ के साथ हुआ।

संगीत सयोजन महेंद्र ढोले व् मंगेश पटले था ओर इसमे गिटार 'नितीन अहिरे, तबला 'अनिकेत दहीकर, ढोलक दीपक कांबळे, ड्रम अक्षय हरले ने विभिन्न वाद्ययंत्रों पर गायकों का उत्कृष्ट साथ दिया। कार्यक्रम का संचालन रीना पुरी ने किया। इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि प्राजे  मुधोजी भोसले (महाराज भोसले महाराजा ऑफ़ नागपुर), तथा डॉ. वसंत खळतकर उपस्तित थे।
समाचार 6879891632642288495
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list