एल.ए.डी. एवं श्रीमती आर.पी. महिला महाविद्यालय, नागपुर मे ‘विदर्भ विज्ञान उत्सव’ का भव्य आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_95.html
नागपुर। एल.ए.डी. एवं श्रीमती आर.पी. महिला महाविद्यालय, नागपुर, विज्ञान भारती विदर्भ मंडल(विभा) तथा राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान मे एल.ए.डी. महाविद्यालय, शंकर नगर के परिसर में 3 और 4 जनवरी 2025 को ‘विदर्भ विज्ञान उत्सव’ का भव्य आयोजन किया गया है ।
यह आयोजन महाविद्यालय के IQAC पहल के तहत वर्ष 2024-25 की संकल्पना कृत्रिम बुद्धिमत्ता का विकास: अनुसंधान और अविष्कार में बदलाव इस विषय के अंतर्गत किया जा रहा है।
विभा ने विदर्भ क्षेत्र के 11 जिलों में जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल बनाने की प्रतियोगिता का पहला चरण 21 से 28 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित किया था। जिसमें कक्षा 8वीं से 11वीं तक के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया । पहले चरण के 66 सर्वश्रेष्ठ मॉडल का अंतिम दौर में प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। साथ ही कृषि, पर्यावरण और आरोग्य विज्ञान इस विषय पर पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा । इस आयोजन में भारतीय महिला वैज्ञानिकों की जानकारी और AI मॉडल्स का प्रदर्शन विशेष आकर्षण रहेगा ।
‘विदर्भ विज्ञान उत्सव’ का उद्घाटन समारोह 3 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे जस्टिस भवानी शंकर नियोगी हॉल में मुख्य अतिथि- डॉ प्रशांत बोकरे, कुलपति, रा.तु.म.नागपुर विद्यापीठ; डॉ अतुल वैद्य, निर्देशक, नीरी(NEERI); श्री. रवलीन खुराना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, निकिता फार्मास्यूटिकल्स,नागपुर इन विद्वतजनों की उपस्थिती में आयोजित होगा तथा समापन समारोह 4 जनवरी 2025 को दोपहर 3 बजे एल.ए.डी. कॉलेज, नागपुर मे मुख्य अतिथि डॉ.प्रेमलाल पटेल, निर्देशक, वी.एन.आई.टी,नागपुर ,डॉ. राजेंद्र काकडे, उप कुलपति, रा.तु.म.नागपुर विद्यापीठ इनकी उपस्थिती में संपन्न होगा। प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और आगंतुकों के लिए दोनों दिन खुली रहेगी।