निराधार भुखे इंसान को रोटी देना भी ईश सेवा है - डॉ. मिश्रा
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_92.html
पूर्णब्रह्म अभियान उपक्रम दो आश्रमों को खाद्य सामग्री भेंट
नागपुर। ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान की ओर से चलाये जा रहे पूर्णब्रह्म अभियान के अंतर्गत बेलतरोडी स्थीत सांई सावली वृध्दाश्रम तथा बुटीबोरी के पुनर्जन्म वृध्दाश्रम में अन्नधान्य एवं अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. बेलतरोडी के आश्रमवासियों की ओर से संचालक डॉ. केलझरकर तथा विशाखाताई मोहोड ने और बुटीबोरी आश्रम के संचालक प्रयाग डोंगरे ने आश्रमवासियों की ओर से यह सामग्री स्वीकार की.
दोनों आश्रम मिला कर करीब 6 क्विंटल सामग्री प्रदान की गयी. श्रीहरी नगर ज्येष्ठ नागरिक मंडल के अध्यक्ष सुरेश उरकुडे तथा उनके सदस्य, अमेरिका निवासी मंगेश खेडिकर तथा उनके परिजन अनाज, नंदनवन की चेतनाताई सातपुते ने उनकी बेटी के जन्मदिन निमित्त, छाप्रुनगर निवासी गोविंद भाई पटेल ने उनकी माताजी के स्मृती में और अत्रे ले आऊट निवासी प्रा. गुलाब डाहोले ने अपनी पुत्री के स्मृती में पूर्णब्रह्म अभियान को यह यह सामग्री डोनेट की थी. त्रिशरण नगर से आयीं मंगलाताई नागुलकर ने ब्लेंकेटस् भेट दिये.
ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के सचिव डॉ. राजू मिश्रा तथा पूर्णब्रह्म अभियान की संयोजक डॉ. राखी खेडिकर ने दानदातांओं का आभार व्यक्त किया. भुखे इंसान में ईश्वर को देखिये और ईश सेवा समझ कर उनके भोजन हेतू पूर्णब्रह्म अभियान को यथा शक्ती सहयोग करें ऐसी अपील भी डाॅ. राजू मिश्रा ने कार्यक्रम में बोलते हुये की.
इस अवसर पर श्रीहरी नगर मंडल के सदस्य अशोक मंदे, केशव बोपुलकर, सुरजभान सिंह. खेडिकर परिवार के सदस्य रावसाहेब खेडिकर, समीर, संजना तथा विद्या मोटघरे, अत्रे ले आऊट निवासी प्रा. निलकंठ नेमाडे, ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के दिलीप कातरकर, मंगलाताई गावंडे, मिलिंद वाचणेकर, विनिता आहूजा आदी उपस्थित थे.