Loading...

राकेश कुमार जेफ पुनः बने आदिवासी मीणा (रेलवे) समाज संगठन, इटारसी के अध्यक्ष


नागपुर/इटारसी। मीणा समाज इटारसी की वार्षिक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमे नई कार्यकारणी का गठन किया गया और पुरानी कार्यकारिणी के द्वारा नई कार्यकारणी को वार्षिक लेखा जोखा दिया गया। 

7 जनवरी को नई कार्यकारिणी का चयन सर्व सहमति से किया गया जो इस प्रकार है : 
अध्यक्ष - राकेश कुमार जेफ
सचिव - रामजीलाल मीणा, कोषाध्यक्ष - चेतराम मीणा।
उपाध्यक्ष - हेमंत कुमार मीणा (DLS), मनीष मीणा (TRS), मनोज मीणा (LPS), अतरसिंह मीणा (elt.), सुरेश मीणा (TM)।
सहसचिव - विकास मीणा (C&W), त्रिवेंद्रम मीणा (IOW), विक्रम मीणा (TRS), अजय मीणा (DLS), नरेश मीणा(ALP)।
सह कोषाध्यक्ष - बबलू मीणा (TRS), अक्षय मीणा (DLS), जितेंद्र मीणा (LPS), कुलदीप मीणा (TC)।
संगठन सचिव - महेंद्र सिंह मीणा (TRS), रवि कांत मीणा (DLS), लेखराम मीणा (LPS), मोटाराम मीणा (C&W), विनोद मीणा(LPS)
संयोजक - नरेन्द्र मीणा (TRS), भागीरथ मीणा (TRS), मनीष मीणा (C&W), टीकाराम मीणा (DLS), बृजमोहन मीणा (TRS), रामनरेश मीणा (TRS), सुमेर मीणा (DLS), सी. पी. मीणा (C&W), जे. एल. मीणा (TM)। सदस्य कार्यकारिणी - समस्त मीणा समाज इटारसी।

इसके उपरांत नई कार्यकारणी का सभी मीना समाज के रेल कर्मचारियों में माला पहनाकर स्वागत किया। अध्यक्ष राकेश जेफ ने सदैव सभी को एकता से रखने का एवं सुख दुःख में साथ खडे रहने का वादा किया। इस संगठन का 2025 का वार्षिक समारोह शीघ्र करवाने का निश्चय किया।
समाचार 545852994372364723
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list