पाश्चात्य संस्कृति की अच्छी बातों को ही अपनाये : कंचनताई गडकरी
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_89.html
एल.ए.डी. महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
नागपुर। एल.ए.डी. महाविद्यालय में प्रतिवर्ष नुसार इस वर्ष भी वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में श्रीमती कंचनताई नितिनजी गडकरी उपस्थित थी। कार्यक्रम के प्रारंभ में शर्वरी महाजन, भारती शेंडे, शुभांगी गायकवाड और ईशा शिपोरकर ने सरस्वती वंदना एवं सावित्री वंदना प्रस्तुत की। राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विद्यापीठ परीक्षा में मेरिट गुणवत्ता प्राप्त 31 छात्राओं तथा सेमिनरी हिल्स की 43 छात्राएं, वाणिज्य की 29 छात्राएं को तथा कला विभाग की 51 छात्राओं को जनरल 10 पुरस्कार, 9 पुरस्कार उर्मी वार्षिक पत्रिका के लिए प्राप्त हुए। प्रमुख अतिथि के हाथ से मेडल एवं पुरस्कारों से नवाजा गया। प्रमुख अतिथि कंचनताई नितिन गडकरी ने अपने वक्तव्य में कहा पाश्चात्य संस्कृति की अच्छी बातों को तो अपनाना है पर अपनी भारतीय संस्कृति परंपरा को भी संभालने एवं संजोने की आवश्यक है ।
विशिष्ठ अतिथि डॉ. अविनाश देशमुख (नागपुर के जाने माने कान, नाक, गला तंज्ञ एवं उपाध्यक्ष, महिला शिक्षा समिति नागपुर) ने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहां भारत में असंख्य महिलाएं हैं, जिन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष कार्य किया है। प्रभारी प्राचार्य डॉ रीजुता बापट ने छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए उनकी सराहना की एवं आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन प्रा. केतकी धार कर प्रा. स्पृहा घरड ने किया तथा पुरस्कार वितरण का संचालन डॉ. अहिंसा तिरपुडे ने किया। डॉ. हर्षा झारीया (विमेन्स एज्युकेशन सोसायटी) उप-प्राचार्या डॉ. ऋता धर्माधिकारी, महिला शिक्षा समिति के सचिव डॉ नंदा राठी सक्रिय रूप से कार्यक्रम में उपस्थित थे।
पच्चीस वर्ष की महाविद्यालयीन सेवा पूर्ण करनेवाले कर्मचारीगण का सम्मान करने की पंरपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी 3 शिक्षको में डॉ सुचिता इंगले, डॉ निधि मेश्राम, प्रा. रश्मि कोची का गौरव मुख्य अतिथि अतिथि श्रीमती कंचनताई नितिन गडकरी इनके हाथों से शाल मानपत्र देकर किया गया। कनिष्का केवलरमानी उर्मी की संयोजिका ने अपने विचार व्यक्त किए तथा वार्षिक विशेषांक 'उर्मी' का प्रकाशन हुआ। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. अहिंसा तिरपुडे ने आभार प्रदर्शन किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। पुरस्कार वितरण का संचालन सुकृति आस्था गौरी भूमिका तथा नेहा ने किया। कार्यक्रम की संयोजिका का डॉ. अहिंसा तिरपुडे एवं सदस्यों ने कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग दिया इस कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक, कार्यालयीन कर्मचारीगण छात्राएं एवं उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।