Loading...

द साऊथर्न टच’ को श्रोताओं का उत्स्फूर्त प्रतिसाद


नागपुर। स्वरागिनी म्युझिकल द्वारा ‘द साऊथर्न टच’ इस अनोखे कार्यक्रम में गायक कलाकारोंने साऊथ टच के सदाबहार हिंदी गीत प्रस्तुत करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया. श्रोत्यांओं ने भी तालिया और वन्समोअर से गायकों को सराहा. 

लक्ष्मीनगर स्थित सायंटिफिक सभागृह में शुक्रवार को हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रसन्ना नायर की  गणेश वंदना से हुई. उन्होने ‘माना हो तुम’, ‘गोरी तेरा गाव बडा प्यारा’, अश्विन  भोकरे ने ‘आ आ रे मितवा’, ‘चांद जैसे मुखडे पे’, गिरीश बडे ने ‘तुमसे मिलने की तमन्ना’, ‘सुन दिलरूबा’, निकेता जोशी ने ‘कहेना ही क्या’, नीलिमा उराडे ने, ‘जरा जरा बहेकता है’, ‘हरी ओम हरी’, हरीश कश्यप ने ‘तेरे मेरे बीच मे’, स्वास्तिका ठाकुर ने ‘हवाहवाई’,आदी गीत प्रस्तुत किए. 

इसके साथ ही सितारों मे तू ही, सुरमई अखियों में, हाय रामा, हम तुम दोनों जब मिल जाएंगे, आते जाते हसते गाते, प्रियतम्मा ओ मेरी प्रियतम्मा, दिल कि कलम से, साथीया तुने क्या किया, सागर से गहरा है प्यार, कई दिन से मुझे, तुही रे, हम तुमसे ना कुछ कहे पाये, तुमसे जो देखते ही प्यार हुआ, ओ भवरे, दिवानी दिवानी दिवाना तेरा हो गया, तेरे लिए जानम आदी युगुल गीतों की श्रोताओं ने प्रशंसा की. इन गायक कलाकारों को प्रसिद्ध वादकोंने अच्छी संगत की. कार्यक्रम के समन्वयक राजेश समर्थ थे. कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन सुप्रसिद्ध निवेदिका श्वेता शेलगावकर ने किया. कार्यक्रम को लिजेंड प्रॉपर्टी सर्व्हिस, शांती हाऊसिंग अँड डेव्हलपमेंट एजन्सी, रजना किचन शॉपी और हार्मोनी इव्हेंट्स का सहयोग मिला.
समाचार 5654635893008005471
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list