Loading...

संक्रांत उत्सव निमित्त महिलाओं के लिए विविध स्पर्धा का आयोजन


राष्ट्रवादी की पिंकी शर्मा का उपक्रम

नागपुर। राष्ट्रवादी काँग्रेस की महासचिव पिंकी शर्मा हरसाल संक्रांती के अवसर पर महिलाओं के लिए हल्दी कुमकुम के साथ विविध स्पर्धाओं का आयोजन करती है. रविवार, 19 को उन्होने हळदीकुंकू और स्नेह मिलन के साथ विविध स्पर्धा तथा कार्यक्रम के गीत-संगीत का आयोजन किया. इसमें महिलाओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया.

सुयोग नगर मातामंदिरस्थित वानखेडे ग्राऊंड में रविवारी को आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिए हल्दीकुमकुम के साथ गीत संगीत, नृत्य, उखाणे स्पर्धा, उखाने प्रतियोगिता, फॅशन शो आदी स्पर्धाए हुई. पिंकी शर्मा इनके आयोजन में महिलाओंने उत्साहपूर्ण सहभाग लिया. यह कार्यक्रम हरसाल आयोजित किया जाता है. कार्यक्रम में ज्योती लाटा, उज्ज्वला शर्मा, दिशा वाघमारे, मिनल कासलकर, पूजा शर्मा, सुनीता बावरिया, सुनीत गोडे इनकी उपस्थिती थी. कार्यक्रम की बागदौड लीना बेलेकर, खुशी शर्मा,  मुक्त सिक्का, माधुरी भोसले ने संभाली.

कार्यक्रम में हसाने का, मनोरंजन का काम राघव शर्मा व पुन्नू बेलेकर ने किया. इस कार्यक्रम की संगीत कलाकार संगीता गावंडे, रजनी गजभिये थी. स्पर्धा की विजेता महिलाओं को पारितोषिक दे के सन्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में महिलाओं की लक्षणीय उपस्थिती थी.
समाचार 1809746241598115628
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list