श्री महाविष्णु की पावन भूमि पर आयोजित हुआ बंग परिवार का भक्ति मिलन समारोह
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_83.html
कुलदेवी खांडल माता का चौथा वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न
नागपुर। महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों से बंग परिवार के सदस्य 11 व 12 जनवरी को पाथरी के निकट स्थित श्रीविष्णु देवस्थान, श्री परमपूज्य 1008 महात्माजी महाराज आश्रम, गुंज (खुर्द) में एकत्रित हुए और खांडल माता के चौथे वार्षिक उत्सव को बड़े उत्साह के साथ मनाया।
उत्सव का उद्घाटन महाराष्ट्र राज्य के पूर्व सहकार मंत्री जयप्रकाश मुंदड़ा ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेशचंद्र बंग ने की। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेश जेठालिया, श्री महाविष्णु देवस्थान श्री महात्माजी आश्रम गुंज के अध्यक्ष रमेश शर्मा, माहेश्वरी महासभा महाराष्ट्र प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष श्री किशन कुंजीलाल भंसाली, पूर्व सचिव जयप्रकाश भंडारी, खांडल माता मंदिर मुंडवा (राजस्थान) के पुजारी पुनमचंद शास्त्री, तथा अखिल भारतीय माहेश्वरी बंग परमार्थ ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश बंग व अन्य विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रमेशचंद्र बंग ने कहा कि बंग परिवार को एकजुट रहकर कुलदेवी के चरणों में समर्पित होना चाहिए और पूरे देश के सामने एकता का उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। अन्य वक्ताओं में जयप्रकाश मुंदड़ा, सुरेश जेठालिया, श्रीकिशन भंसाली व जयप्रकाश भंडारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
दो दिवसीय उत्सव के पहले दिन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मंगल कलश यात्रा, खांडल माता का अभिषेक, शृंगार पूजा एवं ज्योत आरती संपन्न हुई।
उद्घाटन सत्र में अरुणा महेश बंग (हिंगणा, नागपुर) द्वारा ‘महेश वंदना’ प्रस्तुत की गई, जबकि दर्पण बंग व हर्षिला बंग ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। परभणी के महिला मंडल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले बंग परिवार के सदस्यों का सम्मान किया गया। इसके बाद गंगाखेड़ व कारंजा लाड से आए महिला मंडलों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। परभणी के डॉ. अमरजीत दिनेश लड्डा के ग्रुप द्वारा भजन संध्या का आयोजन हुआ।
दूसरे दिन डॉ. राखी बंग ने योग प्रशिक्षण दिया। इसके बाद खांडल माता की विशेष पूजा, अभिषेक, हवन, पूर्णाहुति एवं आरती के साथ उत्सव का समापन हुआ। अगले वर्ष का पाँचवाँ वार्षिक उत्सव 20 व 21 दिसंबर 2025 को मुंडवा (राजस्थान) में आयोजित करने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम का संचालन अरुणा बंग (हिंगणा, नागपुर) ने किया, जबकि महेश बंग ने प्रास्ताविक भाषण दिया और शेखर बंग (कारंजा लाड) ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विशेष सहयोग देने वालों में नवल बंग (वलगांव-अमरावती), जुगलकिशोर बंग (मुंबई), संपत बंग (लातूर) व पवन बंग (परभणी) प्रमुख रहे। साथ ही, योगेश बंग ने वास्तुशास्त्र पर मार्गदर्शन दिया। महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों से आए लगभग 500 बंग परिवार के सदस्य इस पावन अवसर पर उपस्थित रहे।