कल समाधि साहिब में महारक्तदान शिविर
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_82.html
मानवीय कार्य में आगे आये : गुड्डू केवलरामानी
नागपुर। सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स द्वारा 5 जनवरी रविवार को महारक्तदान शिविर का आयोजन संत सतरामदास धर्मशाला (समाधि साहिब ), जरीपटका में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक किया जा रहा है।
शिविर सफलतार्थ सभा का आयोजन संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी की अध्यक्षता में किया गया । सभा को संबोधित करते हुए केवलरामानी ने उपस्थितों को जानकारी दी कि शिविर का उद्घाटन शहर के प्रसिद्ध डाक्टर सदाशिव भोले के शुभ हस्ते दीप प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा ।
इस बार शिविर में 1000 से अधिक महानुभाव रक्तदान कर नागपुर में चल रही रक्त की कमी को दूर करने का प्रयास करेंगे । शिविर स्थल पर मौजूद अनुभवी डाक्टरों की टीम द्वारा रक्तदाताओं का हिमोग्लोबिन, वजन एवं ब्लडप्रेशर चेक करने के बाद ही रक्तदान कराया जाएगा। 18 से 65 वर्ष तक के स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता हैं। महिलाओं के लिए रक्तदान की अलग व्यवस्था एवं रक्तदाताओं के लिए भोजन का प्रबंध किया जाएगा। सभा में समस्त सदस्यों को शिविर संबंधित कार्य बांटे गये। गुड्डू केवलरामानी ने युवाओं से स्वेच्छा से शिविर में रक्तदान की अपील की है।
शिविर सफल बनाने के लिए ज्योति सचदेव, मीरा हासनानी, प्रिया केवलरामानी, समता खुशालानी, रिचा आहूजा, काजल बिखानी, दिव्या चेलानी, भावना मूलचंदानी, अनीता खुशालानी, पूजा वाधवानी, काजल हेमराजानी, सिमरन साधवानी, वर्षा केवलरामानी, शोभा आनंदानी, कनिका लालवानी, पिंकी जयसिंघानी, खुशी लालवानी, सिया रुचवानी, भाविका मूलचंदानी, दृष्टि ढोलवानी, हिमांशी केवलरामानी, मनिका चौधरी, कंचन मोटवानी, महक कटारिया, रिद्धि निचवानी, शनाया आडवानी, भाविका आनंदानी, निकिता होतवानी, ओमप्रकाश बतरा, महेश केवलरामानी, नंदलाल मनशानी, प्रदीप बालानी, राकेश खुशालानी,
एड. कमल आहूजा, सुंदर मूलचंदानी, मुकेश चौधरी, सुनील बीखानी, पिंकी केवलरामानी, सोनू चेलानी, मोहन मूलचंदानी, कुमार खुशालानी, दीपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदीश केवलरामानी, प्रकाश आनंदानी, जीतू लालवानी, गुल वासवानी, तुलसी सचदेव, दिलीप मीरानी, नंदलाल जयसिंघानी, प्रकाश लालवानी, पीयूष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, नरेशों आलवानी, किशोर रुचवानी, टोनी मूलचंदानी, दीपक आडवानी, नितिन ढोलवानी, मयूर क्रिशनानी, केशव निचवानी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, नंदलाल वासवानी सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट प्रयासरत हैं