जैन गौशाला में सेवा और समर्पण का उत्सव
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_8.html
हाँइटेक एम्बुलेंस व शेड का लोकापर्ण
नागपुर। निराश्रित गोवंश सेवा फ़ाउंडेशन की ओर से अन्नकुट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गायों के संरक्षण और उनके सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है. कार्यक्रम में एम्बुलेंस, नव निर्मित शेड, प्याऊ का उदघाटन, गौ पूजा,पंचगव्य प्रस्तुतियां की गई.
प्रमुख वक्ताओं में काटोल के विधायक चरणसिंग ठाकुर, वर्धमान अर्बन बैंक के संचालक अतुल कोटेचा, सुप्रसिद्ध समाजसेवी अश्विन गोलछा, विशाल गोलछा, पगारीया ग्रुप के सपना, नीता, सुजाता पगारिया
वणामति के संचालक निर्भय जैन, आनन्दम वर्ड सिटी के संचालक प्रतीक सरावगी, सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ शालिनी विपिन ईटनकर, प्रिया संजय मीणा, डॉ कला साबू, डॉ योगेश साबू, डॉ रिचा जैन, सुशीला झामड उपस्थित थे,
कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए गौशाला के प्रमुख आनंद झामड ने बताया कीं गौ माता की सेवा और उनकी देख-भाल कर उन्हें स्वस्थ रखा जाये यह कार्य पिछले कई वर्षों से चल राह है. श्री झामड ने बताया कीं जैन समाज के अलावा अन्य समाज भी गौ सेवा को प्राथमिकता के साथ सेवा में सतत मदद कर रहे है. इस अवसर पर बोलते हुए विधायक चरणसिंग ठाकुर व अतुल कोटेचा ने कहाँ की गौमाता कीं सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं हो सकता. गौमाता की सेवा सही मायने में ईश्वरीय सेवा है. इस कार्य को आनंद झामड सहित संपूर्ण टिम कीं भूरी-भूरी प्रशंसा कीं गई.
इस अवसर पर बीमार गौमाता को लाने हेतु समस्त अथिति ने हाईटेक एंबुलेंस व भव्य निर्माण किया गया शेड का लोकापर्ण भी किया. कार्यक्रम की संचालन हंसराज गोलछा व आभार संतोष गेलडा ने माना. सभी पधारे गौभक्तों का स्वागत सुशीला देवी व नेहा झामड ने किया.
इस अवसर पर शहर भर से आए श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और गौशाला की हर पहलू के लिए समर्थन एवं दान दिया। महाराष्ट्र में समस्त गौरक्षकों का अथितियो द्वारा अभिवादन किया गया.
गौशाला के अध्यक्ष सुंदरलाल सुराणा ने बताया कीं गौ शाला को हाईटेक बनाने के प्रयास को सफल करने के बाद बीमार गाय के इलाज को प्राथमिकता से उनका उपचार किया जाएँगा. इस अवसर पर प्रमुखता से सर्वश्री संतोष गेलडा, राजू चावला, मनोज गोलेछा, बँटी कोठारी, अमित संखलेचा, गौरव जोशी, मोंटू श्रीश्रीमाल, रितेश गोलेछा, दिलीप बेताला सहित गौशाला की समस्त टिम ने सभी सहभागी जनों का आभार व्यक्त किया और समाज से इस पवित्र कार्य में योगदान देने की अपील कीं.