Loading...

नववर्ष पर खामला वाली माता मंदिर में सामुहिक अरदास


वितरित किया माता का प्रिय प्रसाद हलवा पूरी चना

नागपुर। नववर्ष उपलक्ष्य में खामला वाली माता मंदिर परिसर में महाआरती हुई। कीर्तन में संगत भजनों से मातारानी की आराधना की। सिंध माता मंडल के महासचिव, पूर्व पार्षद प्रकाश तोतवानी के संयोजन में  सिंध माता मंडल के सदस्यों, माता भक्तो ने माताजी का नमन किया. मातारानी से सर्वत्र सुख शांति, मानव कल्याण की सामुहिक अरदास की. महिला मंडल ने मंगल गीतों से मातारानी का जसगान किया. सभी भक्तों ने खामला वाली माताजी से नया वर्ष सभी के लिए मंगलकारी करने की अरदास की.  प्रमुखता से मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी, न्यू पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष परमानंद शभुवानी, महेश उपदेव, सुरेंद्र भेंडे, दतात्रेय माटे, रंजन कदम, राजू गंगवानी, रमेश मंगलानी, आशु नारायणी, राजन रामचंदानी, नंदलाल चेतवानी, दिलीप चैनानी, बाबला करमचंदानी, रवि नासिकवार, राजेश पंजवानी, दीपक गंगवानी सहित सदस्यों की मौजूदगी रही. इस अवसर पर मातारानी का प्रिय हलवा पूरी चना महाप्रसाद वितरित किया गया. मंदिर परिसर  एवं ‘जय माता दी’ के जयकारों से गूंज उठा.
समाचार 8343036697264542355
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list