Loading...

डॉ. मुक्ता कौशिक सामाजिक समरसता सम्मान से सम्मानित


नागपुर/रायपुर। सामाजिक समरसता गौरव सम्मान दिनांक 5 जनवरी को समाज गौरव विकास समिति, रायपुर,छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय राजेश्री महंत डॉ. रामसुंदर दास,पठाधीश, दूधाधारी मठ रायपुर, छत्तीसगढ़, डॉ. सियाराम साहू , अधिष्ठाता, उद्यानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग एवं समिति के संयोजक डॉ.सुखदेव साहू 'सरस' के करकमलों से डॉ. मुक्ता कान्हा कौशिक, सह प्रध्यापक, ग्रेसियस कॉलेजऑफ एजुकेशन, अभनपुर, रायपुर, छत्तीसगढ़ को योग्यता एवं क्षमता का निस्र्वार्थ सदुपयोग समाज हित में करते हुए सामाजिक दायित्व का निर्वहन एवं शैक्षिक साहित्यिक क्षेत्र से समाज में समन्वय के लिए समाज गौरव सामाजिक समरसता सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र प्रदान की गई। 


उल्लेखनीय है कि डॉ. मुक्ता कौशिक को पूर्व में भी साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय, र्राष्ट्रीय सम्मान व उपाधियों से नवाजा जा चुका है। सामाजिक समरसता समाज गौरव सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में धमतरी क्षेत्र में विशेष कार्य हेतु डॉ. आशीष नायक, (राज्यपाल पुरस्कृत) को शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह गायत्री विद्यापीठ, अभनपुर, रायपुर, छत्तीसगढ़ मैं आयोजित हुई। कार्यक्रम में, डॉ. रजनी नेशन पूर्व डीओ, डॉ. सोनाली चतुर्वेदी समाज सेविका भिलाई, श्री कान्हा कौशिक, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति, श्री नागेंद्र नायक, डॉ. बी.जी. नायर, डॉ. अरुण दुबे डॉ. कमल नारायण गजपाल, डॉ. आभा दुबे सहित अनेक वरिष्ठ साहित्यकार, डॉ. शिक्षाविद, समाज सेवक उपस्थित रहे।
समाचार 2419249891684352162
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list