सफल रहा पंजाबी समाज में कैंसर जांच शिविर
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_75.html
पंजाबी महिला मंच
नागपुर. सेवाभावी संस्था पंजाबी महिला मंच के तत्वावधान में कैंसर जांच शिविर का आयोजन हिवरी नगर में संतदास उदासीन आश्रम के पास समाजसेवी दुनेश्वर पेठे के निवास के प्रांगण में किया गया जिसे जबरदस्त प्रतिसाद मिला। शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी गिरधरकृष्ण खुंगर ने किया। शिविर के संयोजक नरेंद्र सतीजा थे। शिविर में 100 से अधिक महिला व पुरुषों की जांच की गई और समुचित मार्गदर्शन किया गया।
शिविर स्व. रीटा पुन्यानी को समर्पित किया गया। शिविर की सहसंयोजिका शील खुंगर ने बताया कि अब शीघ्र ही व्यापक स्वरूप में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में एच सी जी कैंसर सेंटर की डॉ. कमलजीत कौर, डॉ. सोनम शाहू और पूरी टीम ने सहयोग दिया। शिविर के सफलतार्थ महिला मंच की सदस्यों ने समुचित योगदान दिया।