कैंसर और नेत्र जांच के साथ रक्तदान शिविर
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_74.html
सक्करदरा व्यापारी संघ
नागपुर। सेवाभावी संस्था सक्करदरा व्यापारी के तत्वावधान में कैंसर, नेत्र जांच के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन महाराजा माल में किया गया।कैंसर जांच हेतु एच सी जी कैंसर सेंटर की डा कमलजीत कौर, डा सोनम शाहू और उनकी टीम द्वारा जांच कर समुचित मार्गदर्शन किया गया।इसी तरह भानुताई गडकरी फाऊंडेशन की ओर से डा संजय लहाने और टीम द्वारा नेत्र जांच कर चश्मे भी प्रदान किए गए। मानव सेवा को समर्पित रक्तदान शिविर के आयोजन में जी एस के ब्लड सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर डा आशीष खंडेलवाल और टीम का सहयोग रहा। कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र सतीजा थे।साथ ही वाधवानी परिवार का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अनिल मालोकर ने किया। आभार राजू कावले ने माना।कार्यक्रम में अध्यक्ष सतीश चौधरी, प्रकल्प निदेशक अनिल खत्री, उपाध्यक्ष अशोक वाधवानी, गणेश जैस्वाल, चंद्रकांत बनोदे, हनी और नितिन वाधवानी की विशेष उपस्थिति रही।