समाजसेवी पत्रकार दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ‘महाराजा अग्रसेन ग्लोबल आइकॉन अवार्ड’ से सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_72.html
राजधानी दिल्ली में हुआ भव्य अलंकरण समारोह
नागपुर। सुपरिचित समाजसेवी, वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक पत्रिका ‘अग्रचिंतन’ के संपादक-प्रकाशक श्री दुर्गाप्रसाद हरिकिसन अग्रवाल को सामाजिक पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, नई दिल्ली की ओर से ‘महाराजा अग्रसेन ग्लोबल आइकॉन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. रविवार 5 जनवरी को नई दिल्ली के बाबासाहेब आंबेडकर इंटरनेश्नल आडिटोरियम में भव्य अग्र अलंकरण सम्मान समारोह में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
विशेष अतिथि गीता मनीषी महामण्डलेश्वर स्वामी ज्ञानानंदजी, संगठन के चेयरमेन श्री प्रदीप मित्तल, अध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता (पूर्व राज्यसभा सांसद) के करकमलों से श्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल एवं श्रीमती सविता अग्रवाल ने आकर्षक रूप से निर्मित अग्र गौरव अवार्ड स्मृति चिन्ह स्वीकार किया.
इस अवसर पर नागपुर से श्री अग्रसेन मंडल के उपाध्यक्ष तथा नागपुर जिला अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष श्री संदीप बीजे अग्रवाल, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रल्हाद अग्रवाल (कानोडिया), परिजन - लोमेश अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, चैतन्या अग्रवाल, आयुषी अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे. अलंकरण समारोह के मंच संचालक श्री पवन सिंघल ने परिचय देते हुये कहा कि श्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, अग्ररत्न स्व. हरिकिसनजी अग्रवाल के सप्तम सुपुत्र, एक प्रतिष्ठित पत्रकार, समाजसेवी और अग्रवाल समाज के कर्मठ कार्यकर्ता हैं.
श्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने अपने पिता द्वारा स्थापित पत्रकारिता के मार्ग को आगे बढ़ाते हुए 1997 में अग्रचिंतन पत्रिका की शुरुआत की. स्व. हरिकिसनजी ने 1952 में 'अग्रवाल समाचार' साप्ताहिक पत्रिका की शुरुआत की थी, जिससे अग्रवाल समाज में पुनर्जागरण हुआ. इन्होंने 'महाराजा अग्रसेन एवं माधवी जी द्वारा महालक्ष्मी जी की आराधना' का सुंदर चित्र और अग्रसेन माधवी की संक्षिप्त सचित्र कथा पुस्तिका भी प्रकाशित की, जो समाज में विशेष रूप से लोकप्रिय हुई.
श्री दुर्गाप्रसादजी को पत्रकारिता और समाजसेवा में योगवान के लिए कई महत्वपूर्ण सम्मान प्राप्त हुए हैं जिनमें अग्रपुरोधा रामेश्वरदास गुप्ता 'मंगल मिलन पत्रिका सम्मान' (1998), ‘पत्रकार शिरोमणि’ (2010), ‘अग्रभूषण’ (2019) ‘अग्रविभूति’ अलंकरण (2021), ‘अग्रश्री’ अलंकरण (2022) प्रमुख हैं. आप अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं. श्री दुर्गाप्रसाद ने पत्रकारिता में स्नातक डिग्री (बी.जे.) भी हासिल की है. अग्रचिंतन पत्रिका एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिये महाराजा अग्रसेन ग्लोबल आईकॉन अग्र गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है. अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन आपको ‘अग्र गौरव अवॉर्ड’ से सम्मानित कर गर्व का अनुभव करता है.
अ. भा. अग्रवाल संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिये 63 चयनित व्यक्तियों को लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला एवं महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंदजी के करकमलों से विविध अलंकरण व अवार्ड प्रदान किये गये. महाराष्ट्र से सर्वश्री रमाकांत खेतान (अकोला), गोपाल अग्रवाल (बोदवड़), संजीव गुप्ता (मुम्बई), डा. पवन अग्रवाल (मुम्बई) भी सम्मानित किये गये हैं. महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष विजयकुमार चौधरी, महामंत्री कैलाशचंद्र अग्रवाल, समन्वयक किरण अग्रवाल, महिला अध्यक्षा श्रीमती मालती गुप्ता तथा नागपुर सहित देशभर से अनेक शुभचिंतकों ने श्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल को अग्र गौरव अवार्ड प्राप्ति हेतु बधाईयां दी हैं. नागपुर जिला अग्रवाल संगठन अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने बताया कि श्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल का समारोहपूर्वक अभिनंदन शीघ्र ही आयोजित किया जायेगा.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का प्रेरक उद्बोधन
अग्र अलंकरण सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला ने समारोह को संबोधित करते हुये भगवान अग्रसेनजी और अग्रवाल समाज के समाजोपकारी कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये कहा कि भगवान अग्रसेनजी की प्रेरणा से अग्रवाल समाज ने हमेशा ही देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि गौरवशाली उपलब्धियों के लिये विश्व और देश के विशिष्ट व्यक्तियों के सम्मान का यह समारोह नई पीढ़ी को प्रेरणा प्रदान करेगा. हमारे पूर्वजों ने त्याग, सेवा व समर्पण की जो परंपरा की, वही आज अग्रवाल समाज की पहचान और सम्मान का आधार है. हमें देश और समाज के उत्थान के लिये सदैव तत्पर रहना चाहिये.
महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ग्यानानंदजी ने भी प्रेरक संबोधन किया और महान ग्रंथ गीता से प्रेरणा लेने का आह्वान किया. अ. भा. अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमेन श्री प्रदीप मित्तल एवं अध्यक्ष श्री सुशील गुप्ता ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला. महामंत्री गिरिश मित्तल, राजेश भारूका, उपाध्यक्ष पवन सिंघल ने समारोह का कुशल संचालन किया. सम्मान समारोह में पांच सौ से अधिक नर नारी युवा शामिल हुये.