Loading...

सावनेर कोल माइंस में विराट कवि सम्मेलन


बेहद सराहे गए तन्हा नागपुरी 

नागपुर। सावनेर प्राजेक्ट कोल माइंस श्रमिक हाल में विराट कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन हाल ही में प्रसिद्ध कवि तन्हा नागपुरी के अध्यक्षतामे एवं वाह वाह फेम के जाने-माने हास्य-व्यंग्य कवि अंतु झकास के प्रमुखता में गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ, चर्चित कवि रामनारायण कश्यप इशारा ,नारायण जावरकर तड़प तथा युवा पीढ़ी के ख्यातनाम कवि अमन रंगेला के आयोजन में कवि सम्मेलन की बानगी देखते ही बनी। 
सर्व प्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना और श्रद्धा से भावविभोर वंदना की मधुरतम प्रस्तुति राष्ट्रीय मंचोपर व वाह वाह फेम में नवाजी गई गोंदिया से विराजी सरिता सरोज ने पढ़कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। 


निमंत्रित कवियों का स्वागत सत्कार बढ़-चढ़कर इस मौके पर किया गया, पश्चात रामटेक से आए उम्दा रचनाकार राहुल शामकुंवर ने कार्यक्रम का शुभारंभ अपनी बेबाकी में किया। सावनेर के हस्ताक्षर अमन रंगेला, बालाघाट के नामी कवि और शब्दों के प्रहारक संजय अश्क बालाघाटी, छिंदवाड़ा के दमदार गजलगो, अभय मालवीय, सावनेर प्राजेक्ट कोल माइंस के बालचंद ग़ाज़ीपुरी, सामाजिक दायित्व का बोध कविता से समर्पित करने वाले नारायण जावरकर तड़प, काव्यनेत्री सरिता सरोज, सियासत को आईना दिखाने वाले जानदार रामनारायण कश्यप इशारा, भारत भर में छाए हास्य व्यंग के पुरोधा अंतु झकास, मिरगपुर बालाघाट के नामचीन व्यंग्यकार व कुशल संचालन कर्ता शैलेश इनायत ने समसामयिक चुटकीया ने मन को हर्षित किया। 

और अंत में काव्यात्मक प्रबोधन का सृजनात्मक साहित्य परोसने वाले तन्हा नागपुरी ने दाल आटे की कविता सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया, खासकर बेहतरीन कविता पाठ के लिए मान्यवर शायरों का अभिनंदन, बहरहाल उपस्थित रसिकों ने सभी कवियों की रचनाओं को बहुत पसंद किया और मनोबल बढ़ाने तालियां बजाकर एक अविस्मरणीय कवि सम्मेलन को देर रात तक सुना और बधाइयां दी, प्रास्ताविक व आभार गायक महल्ले साहब ने किया।
समाचार 193675855350541524
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list