जैन महातीर्थ शत्रुंजय पालीताना की भावयात्रा का अद्भुत आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_65.html
नागपुर। कल्याण मित्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित जैनो के महातीर्थ शत्रुंजय पालीताना की भाव यात्रा का अद्भुत आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संभावनाथ जिन मंदिर के उपाश्रय भवन में अपने तरह की एक मात्र डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया फिल्म को समाज बंधुओ का भारी प्रतिसाद मिला।
ज्ञातव्य है कि संपूर्ण विश्व में श्री शत्रुंजय महातीर्थ एक मात्र ऐसा तीर्थ है जिसके शिखर पर 863 से अधिक शिखरबंधी जिनालय है, एवं 17000 से अधिक प्रभु प्रतिमाएँ प्रतिष्ठित है .डॉक्यूमेंट्री फिल्म में तीर्थ के समस्त तीर्थ के इतिहास एवं धार्मिक पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। समारोह की अध्य्क्षता हस्तीमलजी कटारिया एवं उद्घाटन समाज की वरिष्ठ सुशीला बेन वोरा ने किया।
इस अवसर पर फिल्म निर्माता निर्देशक धीरेन सेठिया मुंबई भी उपस्थित थे। मुनिसुव्रत मंदिर के अध्यक्ष बिपिनभाई मेहता, राजुभाई मेहता, प्रफुल्ल भाई दोषी, बटुकभाई बगड़िया, सुभाष कोटेचा आदि गणमान्य उपस्थित थे।
कल्याण मित्र फाउंडेशन एक गैर लाभकारी संगठन है कल्याण मित्र स्वास्थ्य सेवा,भोजन, जिवदया व आध्यात्मिक क्षेत्र में विविध सेवा कार्य में संलग्न है कल्याण मित्र ने 18 महीनो में 11 निःशुलक कैंसर जांच शिविरो, 6 निःशुलक मेगा हेल्थ शिविरो जिसमे 2300 स्लम बस्तीयो के लोगो को सेवा प्रदान की गई एवं तुकड़ोजी कैंसर हॉस्पिटल नागपुर में भर्ती मरीजों को अब तक 42000 पैकेट A2 मिल्क छाछ का अर्पण, प्रतिदिन पूरकऔषधि किट वितरण, 110 जैन महिलावो की विशिष्ट कैंसर जांच,कैंसर रोगियों को समुपदेशन इत्यादि अनेक कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण किये व सेवा का यह क्रम निरंतर जारी है।
कल्याण मित्र फाउंडेशन के महेंद्र शेठ, पियूष शाह, रविंद्र वोरा, जीतू दामा, केयूर शाह, बरखा मुणोत, विशाल वोरा, दीपक शाह, कुणाल कोठारी, पुष्पा शाह, ग्रीष्मा शेठ, रेखा दामा व स्मिता शाह ने आयोजन हेतु अथक प्रयास किया।