ज्योतिबा जूनियर कॉलेज में करियर गाइडेंस शिविर का सफल आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_64.html
नागपुर। लोकमान्य तिलक जनकल्याण शिक्षण संस्था द्वारा संचालित ज्योतिबा जूनियर कॉलेज में जैन इंजीनियर्स सोसाइटी नागपुर चैप्टर द्वारा 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए करियर गाइडेंस शिविर का सफल आयोजन किया गया। शाला के पर्यवेक्षक जांबुवंत वांदे ने मार्गदर्शक आदेश जैन का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
जे ई एस के अध्यक्ष आदेश जैन ने सकारात्मक सोच के महत्व को बताते हुए 12 वीं के बाद आर्ट, कॉमर्स, साइंस व एम सी वी सी के विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में करियर चयन करने की जानकारी दी। बहुत से नए कोर्स के बारे में भी बताया।उन्होंने बताया कि हर शाखा के विद्यार्थी अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है, शर्त सिर्फ एक है कि अपने विषय में हमेशा श्रेष्ठ रहे। साथ ही उन्होंने बताया कि किस प्रकार बोर्ड परीक्षा की पूर्व तैयारी करके 12वीं की परीक्षा में अच्छे नंबरो से उत्तीर्ण हो सकते है।