बच्चों आगे बढ़ो और अपना नाम कमाओ : केवल जीवनतारे
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_62.html
'उभरते सितारे' में 'हमारा गणतंत्र'
नागपुर। आज इन बच्चों की कला देखकर मुझे मेरे बचपन की याद आ गई। मेरा बचपन बहुत ही अभाव में बिता। इसीलिए, गाने में, डांस में, कविता में कुछ नहीं कर सका। कालांतर में नाटक में काम करते हुए बहुत कुछ सीखा। लोकसत्ता पेपर में आपरेटर का काम करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ा। बाद में, सकाळ पेपर में पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए, सामाजिक दायित्व भी निभाया। आज आप सभी बच्चों को यह शुभकामनाएं देता हूं कि, आप बहुत आगे बढ़ो और अपना नाम कमाओ। यह विचार केवल जीवनतारे ने बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच रखें।
विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का नवोदित प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के लिए समर्पित लोकप्रिय उपक्रम 'उभरते सितारे'। जिसके अंतर्गत 'हमारा गणतंत्र' विषय पर ज्ञानवर्धक, मनोरंजनात्मक संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं गोंडवाना विद्यापीठ के अध्यागत मण्डल सदस्य केवल हरीदास जीवनतारे उपस्थित थे। इनका सम्मान संयोजक युवराज चौधरी ने स्वागत वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए प्रशांत शंभरकर ने गणतंत्र दिवस का महत्व समझाते हुए देश के प्रति समर्पित भाव, प्रेम, निष्ठा और उच्च आदर्श स्थापित करने की बात कही।
तत्पश्चात, बच्चों ने भी इस विषय पर अपने डांस एवं गीत से सबका दिल जीता। जिसमें, सीमा लूहा, प्रियंका सूर्यकांत जैसवाल, राध्या भरानी, जीनिषा भोजवानी, हेजल देवानी, त्रिशा बबन नारनवरे, खुशबू दुपारे, गार्गी गायकवाड और त्रिशिका वाघमारे ने सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी। खुशबू दुपारे के नृत्य ने सबको प्रभावित किया।
प्रतिभाशाली बच्चों की प्रस्तुतियों को अभिभावकों के साथ-साथ कृष्णा कपूर, दीपक भावे, पूनम जयसवाल, कांचन सागर भरानी, नम्रता भोजवानी, शिवानी लूहा, सुनील रेड्डी, स्वाति गायकवाड, विद्या नारनवरे, चित्रलेखा नरेंद्र दुपारे, प्रशांत रामटेके , वैशाली मदारे आदि ने बहुत सराहा। कार्यक्रम में प्रशांत शंभरकर ने सहयोग किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं उपस्थित सभी दर्शकों, अभिभावकों और कलाकारों का आभार संयोजक युवराज चौधरी ने व्यक्त किया।