आसमान फाउंडेशन द्वारा अशोकवन व श्रद्धावन में किया ब्लॅंकेट वितरित
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_5.html
नागपुर। आसमान फाउंडेशन द्वारा आदरणीय स्व. बाबा आमटे द्वारा स्थापित कुष्ठरोगी सेवाश्रम अशोकवन तथा मतिमंदो की सेवा हेतु स्थापित श्रद्धावन में ब्लॅंकेट वितरित किए गये. इस अवसर पर फाउंडेशन के मददगार व समाजसेवी अखई पटेल का शॉल श्रीफल भेंट देकर सम्मानित किया गया.
अध्यक्ष डॉ. रवि गिरहे द्वारा संस्था के विभिन्न उपक्रमों की जानकारी दी गई. फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा अशोकवन व श्रद्धावन का निरीक्षण किया गया. इस से पूर्व भी फाउंडेशन द्वारा अशोकवन को वॉटर प्यूरीफायर भेट दिया गया था.
कार्यक्रम में सचिव नरेश शेंडे, भास्कर मुलताईकर, डॉ. साधना थोते, श्रीमती उषा जैन, प्रमोद हेडाऊ, दिनेश टेकाडे, आसमान महिला क्रेडिट सोसायटी अध्यक्ष सौ. मेघा गि-हे उपस्थित थे. अशोकवन की ओर से श्री विजय व स्टाफ सदस्याओं ने आसमान फाउंडेशन के सदस्याओं का स्वागत किया.