जाँच कर निःशुल्क वितरित की दवाइयां
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_46.html
संजीवनी फाउंडेशन ने किया शिविर का आयोजन
नागपुर। संजीवनी फाउंडेशन की ओर से हीरानंद धर्मशाला में चर्म रोग, केश रोग, पीपल्स, एक्जिमा, गंजापन, काले दाग, सफेद दाग सहित अन्य बिमारियों संबधित शिविर का आयोजन किया. शिविर में 52 लोगों की स्वास्थ्य जांच के निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया. डॉ. सुमित सुरेश जग्यासी, डॉ. सोनिया सुमित जग्यासी ने न केवल मरीजों की जांच की बल्कि मार्गदर्शन भी किया.
आयोजन को सफल बनाने में संजीवनी फाउंडेशन के अध्यक्ष वाधनदास तलरेजा, सचिव सुरेश आहूजा, अशोक माखीजानी, अशोक केवलरामानी, सुखदेव भागचंदानी, प्रकाश टहलरामानी, रूपचंद रामचंदानी, मनोहर केवलरामानी, पेशुराम दारा, घनश्यामदास तलरेजा, माणिकलाल हरगुनानी, राजकुमार लालवानी, पिंकी रामनानी का सहयोग रहा. संजीवनी कार्यकारिणी समिति ने सेवा प्रदान करने वाले डॉ. सुमित, डॉ. सोनिया जग्यासी को शॉल श्रीफल से सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.