Loading...

म.रा.शि.प. की उपशिक्षा निदेशक के साथ परामर्श बैठक संपन्न


नागपुर। महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद नागपुर संभाग की सहविचार सभा शिक्षा उपनिदेशक, नागपुर संभाग नागपुर के साथ कल धनवटे नेशनल कॉलेज, नागपुर में संपन्न हुई। 5 घंटे तक चली बैठक की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक विधायक नागो गाणार के अध्यक्षता में संपन्न हुई।


इस बैठक में नागपुर संभाग के छह जिलों के प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग के शिक्षा अधिकारी, वेतन पथक अधीक्षक एवं लेखा अधिकारी उपस्थित थे. इसमें वरिष्ठ वेतनश्रेणी, निवड वेतनश्रेणी मामले, पदोन्नति मामले, सेवा निरंतरता मामले, मान्यता मामले, चंद्रपुर जिले में शिक्षकों की फर्जी मान्यता, अवैध स्कूल आईडी पर व्यापक और गंभीर चर्चा हुई। साथ ही फर्जी मान्यता मामले में तत्काल जांच के आदेश दिये गये. साथ ही संगठन की ओर से मांग की गई कि हर शिक्षा विभाग के कार्यालय में शिक्षकों और प्राचार्यों को सम्मानित किया जाना चाहिए। उल्हास नरड ने कहा कि अब से शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में सभी के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जायेगा। 
कुल 80 मामलों में से 68 मामले सुलझाने पर संघटना की ओर से नागपुर शहर व ग्रामीण जिले की  शिक्षणाधिकारी रोहिणी कुंभार को बधाई दी गयी।

बैठक का संचालन कार्यवाह  सुभाष गोतमारे ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त निदेशक लोखंडे साहब ने किया. मराशिप की राज्य महिला अघाड़ी प्रमुख पूजाताई चौधरी, प्रभाग अध्यक्ष अजय वानखेड़े, प्रभाग अध्यक्ष प्राथमिक प्रभाग रंजनाताई कावले, प्रभाग उपाध्यक्ष मधुकर. मुप्पीडवार, प्रभाग संगठन मंत्री रामदास गिरटकर, कार्यालय मंत्री सुधीर वारकर, कोषाध्यक्ष संतोष सुरावर, वर्धा जिला अध्यक्ष गोपाल बावनकर, कार्यवाह इस बैठक में प्रदीप झलके, केंद्रीय मंत्री गोपाल सोनी, गजानन कल्बे, राजेंद्र पटले, प्रमोद बोढे, सोपान घुले, स्नेहल नागरे मॅडम आदि मौजूद थे।
समाचार 5673224609864773399
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list