Loading...

सेंट्रल इंडिया किडनी फाउंडेशन के सिल्वर जुबिली वर्ष में विविध आयोजन


विद्यार्थीयों के लिए ड्राइंग तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता

नागपुर। किडनी के मरीज़ों के हित में और किडनी के बिमारीयों के बारे में जन जागृति के लिए समर्पित सेंट्रल इंडिया किडनी फाउंडेशन इस वर्ष 25 वर्ष पूर्ण कर रहा है। इस अवसर पर 26 जनवरी को धंतोली बगीचा में दोपहर 3 से 5 बजे तक विद्यार्थीयों के लिए ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए 3 ग्रुप हैं, ग्रुप A, 8 वर्ष से कम.. ‘बगीचे का दृश्य’, 8 से 12.. ‘गणतंत्र दिवस’, और 12 से 16 वर्ष.. ‘महा कुंभ’। ड्राईंग पेपर आयोजन स्थल पर उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है। निबंध प्रतियोगिता के विषय इस तरह हैं.. कक्षा 8 तक.. ‘विविधता में एकता’ और कक्षा 9वीं से 12वीं तक का विषय है.. ‘ग्लोबल वार्मिंग’। विद्यार्थीयों से आग्रह है कि वे अपने लिखे निबंध 26 जनवरी शाम 5 बजे तक जमा करें। अधिक जानकारी के लिए : 8087966484 श्री घोटेकर, 9890429988 श्री आशीष ढवने, 7310201515 श्री आकाश पांडे के ध्वनि क्रमांक पर संपर्क कर सकते है।
समाचार 7080599827486143771
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list